Anil Singhvi Market Strategy: इस लेवल के नीचे फिसला निफ्टी तो बाजार के लिए खतरा, आज का ट्रेड सेटअप देख लें

Anil Singhvi Market Strategy: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को थोड़ी अस्थिरता देखने को मिल सकती है. बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बड़ी बिकवाली चिंता का विषय बनी हुई है. एक दिन हल्की खरीदारी और अगले ही दिन बड़ी बिकवाली का सिलसिला बना हुआ है. बुधवार को FIIs ने कैश मार्केट में लगभग ₹5,045 करोड़ और इंडेक्स व स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर कुल ₹11,675 करोड़ की बिकवाली की. इसके मुकाबले घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने सिर्फ ₹3,700 करोड़ की मामूली खरीदारी की.

हालांकि इतनी बड़ी बिकवाली के बावजूद इसके पीछे कोई बहुत बड़ा या नया कारण नजर नहीं आता. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी अनुसार FIIs की बिकवाली तीन मुख्य वजहों से हो रही है:

  • निफ्टी में 3400 अंकों की एकतरफा तेजी के बाद स्वाभाविक मुनाफावसूली.
  • अमेरिकी बाजारों से मिल रहे थोड़े सतर्क संकेत.
  • कुछ FIIs की ओर से हो रहे रेडेम्पशन प्रेशर.

अमेरिकी बाजार की कमजोरी का कितना असर?

अमेरिकी शेयर बाजारों में कमजोरी के हल्के संकेत जरूर हैं, लेकिन फिलहाल इसका सीधा असर भारतीय बाजारों पर रोजाना के आधार पर नहीं दिख रहा. हालांकि, मीडियम से लॉन्ग टर्म में यह चिंता का विषय बन सकता है. इसी कारण वैश्विक स्तर पर अधिकांश बाजारों में सावधानी का माहौल बनता जा रहा है.

किन स्तरों के टूटने पर है खतरा?

निफ्टी और बैंक निफ्टी के कुछ महत्वपूर्ण टेक्निकल स्तर हैं, जिनके टूटने पर कमजोरी बढ़ सकती है:

निफ्टी की बड़ी रेंज: 23,900–25,100 (एक्सपायरी तक)

अगर निफ्टी 24,450 और बैंक निफ्टी 54,450 के नीचे टिकता है या बंद होता है, तो यह कमजोरी के नए संकेत देगा.

तब निफ्टी का अगला सपोर्ट ज़ोन होगा 24,000–24,150, जबकि बैंक निफ्टी में 53,500–53,600 पर अगला सपोर्ट देखने को मिलेगा.

निफ्टी के अहम सपोर्ट लेवल्स टूटने पर मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है.

वहीं अगर बैंक निफ्टी 55,350 के ऊपर बंद होता है, तो बाजार में फिर से मजबूती लौट सकती है.

मुनाफा है तो वसूल करें या रुकें?

फिलहाल बाजार में तेजी का ट्रेंड बना हुआ है. लॉन्ग टर्म निवेशकों को इस समय घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि, अगर आपने पिछले 1 महीने में खरीदारी की है और अच्छा मुनाफा मिल चुका है, तो मुनाफा बुक करने पर विचार कर सकते हैं. नहीं तो निफ्टी 24,450 का स्टॉपलॉस रखकर अपनी पोजिशन को जारी रखें. इससे लाभ सुरक्षित रहेगा और जोखिम सीमित रहेगा.

आज के लिए अहम संकेत

Global: Neutral

FII: Negative

DII: Positive

F&O: Neutral

Sentiment: Cautious

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 24375-24450 support zone, below that 24200-24300 strong Support zone

Nifty 24665-24765 higher zone, above that 24800-24925 strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए स्तर

Bank Nifty 54450-54600 support zone, below that 54175-54375 strong Support zone

Bank Nifty 55175-55350 higher zone, above that 55425-55575 strong Sell zone

FIIs Long position at 32% Vs 37%

Nifty PCR at 0.79 Vs 0.81

Bank Nifty PCR at 0.78 Vs 0.79

INDIA VIX down by 2% at 17.25

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 24450

Bank Nifty Intraday n Closing SL 54450

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday SL 24750 n Closing SL 24825

Bank Nifty Intraday n Closing SL 55350

नई पोजीशन: निफ्टी

Aggressive Traders Buy Nifty in 24375-24500 range:

Strict SL 24275 Tgt 24600, 24665, 24735, 24765, 24800, 24850

Aggressive Traders Sell Nifty in 24735-24850 range:

Strict SL 24950 Tgt 24685, 24600, 24575, 24500, 24450, 24400

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी 

Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 54450-54600 range:

Strict SL 54350 Tgt 54700, 54825, 54875, 54950, 55000, 55075, 55175

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 55300-55500 range:

Strict SL 55700 Tgt 55200, 55075, 55000, 54900, 54825, 54700, 54600

4 Stocks In F&O Ban:

New In Ban: Dixon Tech

Already In Ban: Titagarh, RBL Bank, Manppuram Fin

Out Of Ban: Nil

Read More at www.zeebiz.com