नमस्कार, खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर राम दरबार से जुड़ी है। अयोध्या स्थित राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की प्रतिमाओं की स्थापना होगी। राम दरबार का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 3 से 5 जून तक चलेगा। वहीं बात करें कल की बड़ी खबरों की तो वह पीएम मोदी औ राहुल गांधी से जुड़ी रही। पीएम मोदी कल बीकानेर में थे, इस दौरान उन्होंने 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया। पीएम ने कहा कि मेरी नसों में लहू नहीं सिंदूर बह रहा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म है।
एक खबर राहुल गांधी के पलटवार की भी रही। पीएम मोदी के भाषण पर शाम होते-होते नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बयान भी सामने आ गया। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए। सिर्फ इतना बताइए कि आतंकवाद की बात पर आपने पाकिस्तान पर भरोसा क्यों किया? ट्रंप के सामने झुककर भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? वहीं विदेश मंत्रालय ने गुरुवार शाम को साफ किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई संबंध बाइलैट्रल नहीं होना चाहिए। भारत ने पहली बार तुर्किए पर बड़ा बयान दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि तुर्किए, पाकिस्तान से कहेगा कि वह सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे और आतंकी ढांचे के खिलाफ ठोस कदम उठाए, जिसे वह कई दशकों से पनाह दे रहा है। दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
Read More at hindi.news24online.com