नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर न्यूयॉर्क में करेगा 3 दिन का लैंडमार्क इवेंट, जानें क्या होगा खास

Nita Mukesh Ambani Cultural Centre: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओर से घोषणा की गई है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में इस साल सितंबर महीने में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इंडिया वीकेंड’ के पहले एडिशन को होस्ट करने वाला है. ये इवेंट 12 से 14 सितंबर, 2025 तक डेविड एच. कोच थिएटर में आयोजित किया जाएगा.

भारत की चीजें दुनिया को दिखानी है – नीता अंबानी

एनएमएसीसी की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने इसपर बात करते हुए कहा कि, उनका हमेशा से यह लक्ष्य रहा है कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ चीजें भारत में दिखाई जाएं और भारत की सर्वश्रेष्ठ चीजें दुनिया के सामने लाई जाएं हम पहली बार न्यूयॉर्क शहर में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र इंडिया वीकेंड लाने के लिए एक्साइटिड हैं! इसे भारत की सांस्कृतिक विरासत – हमारी कला, शिल्प, संगीत, नृत्य, फैशन और भोजन का वैश्विक उत्सव बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

इस खास शो से होगी इवेंट की शुरुआत

नीता अंबानी ने बताया कि, इस उत्सव की शुरुआत भारत के सबसे भव्य नाट्य निर्माण ‘द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल: सिविलाइजेशन टू नेशन’ के यूएस प्रीमियर से होने वाली है. जिसे फिरोज अब्बास खान द्वारा निर्देशित किया गया है. ये शो 5,000 ईसा पूर्व से लेकर 1947 में स्वतंत्रता तक भारत की यात्रा को दर्शाता है. इसमें नृत्य, कला, फैशन और संगीत का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा.  

उद्घाटन समारोह में होगा ‘स्वदेश फैशन शो’

12 सितंबर को इसका उद्घाटन समारोह होगा. जिसमें ‘स्वदेश फैशन शो’ होगा. इसे मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा क्यूरेट किया जाएगा. इसमें भारत के मशहूर पारंपरिक बुनकरों और कुशल कारीगरों को दिखाया जाएगा. फिर शाम को प्राचीन से लेकर आधुनिक भारत के व्यंजनों और जायकों की एक विशेष प्रस्तुति होगी. ये मिशेलिन-स्टार शेफ विकास खन्ना द्वारा करेंगे.

इन बॉलीवुड सिंगर्स का दिखेगा जलवा

इस इवेंट में बॉलीवुड सिंगर्स शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल और शास्त्रीय संगीतकार ऋषभ शर्मा के संगीत कार्यक्रमों के अलावा, इस कार्यक्रम में द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल: सिविलाइजेशन टू नेशन, लिंकन सेंटर में पांच प्रस्तुतियां भी होंगी.

ये भी पढ़ें –

‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगी…’, अनन्या बिरला ने गाया गाना तो यूजर्स ने लुटाया प्यार, बोले – ‘आप इसी राह पर हो..’

Read More at www.abplive.com