Yograj Singh on Rishabh Pant: IPL का कोई सीजन किसी खिलाड़ी के लिए कितना खराब रह सकता है, वह कोई ऋषभ पंत से पूछे. मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में बिकने वाले पंत ने IPL 2025 में 13 मैचों में सिर्फ 151 रन बनाए हैं. पंत की कप्तानी की भी आलोचना हो रही है क्योंकि लखनऊ पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. अब दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता (Yuvraj Singh Father) योगराज सिंह ने पंत की खामियों पर बड़ा बयान दिया और कहा कि वो LSG के कप्तान को 5 मिनट में ठीक कर देंगे.
पंत को 5 मिनट में ठीक…
न्यूज एजेंसी IANS को दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह ने कहा कि ऋषभ पंत की समस्या को 5 मिनट में ठीक किया जा सकता है. उन्होंने कहा, “उनका सिर स्थिर नहीं है और उनका बायां कंधा बहुत ज्यादा खुला हुआ है. बस थोड़ा सा सुधार और पंत एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने लगेंगे.” ऋषभ पंत अब तक पूरे सीजन में 151 रन ही बना पाए हैं, वहीं पिछली 6 पारियों में तो उनके बल्ले से सिर्फ 48 रन निकले हैं.
आईपीएल 2025 में उनका सर्वोच्च स्कोर 63 रन रहा है, जो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था. यह उनकी सीजन में एकमात्र अर्धशतकीय पारी रही. पंत का स्ट्राइक रेट भी इस सीजन करीब 100 का रहा है. टी20 क्रिकेट में इस स्ट्राइक रेट को खराब की श्रेणी में रखा जाता है.
इस खराब प्रदर्शन के बीच अफवाह उड़ी कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को बर्खास्त कर दिया है, लेकिन पंत ने सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहों को झूठा करार दिया है. बताते चलें कि पिछले दिनों भारत की टेस्ट टीम को नया कप्तान देने की अटकलें जोरों पर रही हैं. कप्तानी की रेस में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल रहा है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार कप्तानी के लिए शुभमन गिल के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें:
LSG ने ऋषभ पंत को निकाला? बुरी तरह भड़के ऋषभ पंत; चौंकाने वाले बयान से सब हैरान
Read More at www.abplive.com