Jacob Bethell हुए आईपीएल 2025 से बाहर, रातों-रात इस खिलाड़ी को RCB ने जोड़ा अपने साथ

Jacob Bethell : IPL 2025 के फिर से शुरू होने के बाद से खिलाड़ियों के लिहाज से RCB के लिए सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले लुंगी एनगिडी बाहर हुए। उनकी जगह जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजाराबानी को शामिल किया गया। अब इंग्लैंड के जैकब बेथेल RCB से बाहर हो गए हैं।

इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की जगह टीम ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज को शामिल किया है। अब आइए जानते हैं कि यह बल्लेबाज कौन है। साथ ही यह भी बताते हैं कि IPL प्लेऑफ के करीब आते ही इंग्लिश खिलाड़ी ने IPL क्यों छोड़ दिया है।

Jacob Bethell की जगह RCB में शामिल हुआ यह खिलाड़ी

RCB , Jacob Bethell, bbl

दरअसल, इंग्लैंड को 29 मई से अपने घर में वेस्टइंडीज के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज खेलनी है। इसके लिए इंग्लिश टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें RCB की तरफ से खेलने वाले जैकब बेथेल (Jacob Bethell) को चुना गया है। ऐसे में राष्ट्रीय टीम के कारण उन्होंने IPL से हटने का फैसला किया है।

वह 23 मई 2025 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लीग चरण के मैच के बाद स्वदेश लौट जाएंगे। इसके बाद वह इंग्लैंड की टीम से जुड़ेंगे। उनकी जगह टीम ने कीवी खिलाड़ी टिम सीफर्ट को शामिल किया है।

टिम सीफर्ट 2 करोड़ में आरसीबी में शामिल

टिम सीफर्ट (Tim Seifert) 2 करोड़ में आरसीबी से जुड़े हैं। वह आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में टीम में खेलते नजर आएंगे। आपको बता दें कि कीवी टीम का यह खिलाड़ी इससे पहले भी आईपीएल में खेल चुका है। 2021 में वह केकेआर के साथ था। 2022 में वह डीसी के लिए खेला।

लेकिन दोनों ही बार उसे ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वह दो सीजन में सिर्फ तीन मैच ही खेल पाया। वह 3 मैचों में 26 रन बनाने में नाकाम रहा। यही वजह है कि इसके बाद उसे मौका नहीं मिला है। मेगा ऑक्शन में भी वह नहीं बिक सका। लेकिन अब आरसीबी ने उन्हें जैकब बेथेल (Jacob Bethell) की जगह टीम में शामिल किया है।

टिम सीफर्ट का टी20 में प्रदर्शन

जैकब बेथेल (Jacob Bethell) के आईपीएल 2025 में परफॉरमेंस पर नजर डाले तो उन्होंने 2 मैच खेलते हुए सिर्फ 65 रन बनाए। उनका हईगहेस्ट स्कोर 55 रन रहा है। इसका अलावा टिम सीफर्ट के बारे में बात करें तो आईपीएल में भले ही सीफर्ट का प्रदर्शन कुछ खास न रहा हो।

लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटकीपर का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसका अंदाजा उनके प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है। सीफर्ट ने 66 टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम 1540 रन हैं। उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रन रहा है।

ये भी पढिए: RCB में एंट्री करते ही इस खिलाड़ी के बदले रंग

Read More at hindi.cricketaddictor.com