Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, RVNL-Fortis समेत इन 10 शेयरों ने मचाया धमाल – gainers losers rvnl nalco fortis barbeque and more that gives return massively on 22 may nifty weekly expiry sensex closes red

Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू मार्केट में बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 644.64 प्वाइंट्स यानी 0.79% की गिरावट के साथ 80951.99 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.82% यानी 203.75 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24609.70 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Garden Reach Shipbuilders & Enginers (GRSE) । मौजूदा भाव: ₹2775.00 (+11.00%)
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने भारतीय नेवी के लिए अगली पीढ़ी के कॉर्वेट यानी लड़ाकू पानी वाले जहाज बनाने के लिए सबसे कम बोली लगाई तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 11.93% उछलकर ₹2798.40 पर पहुंच गए। यह प्रोजेक्ट करीब ₹25 हजार करोड़ का है।

National Aluminium Company (NALCO)। मौजूदा भाव: ₹184.95 (+1.82%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर नालको का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 107.4% बढ़कर ₹2,067.2 करोड़ और रेवेन्यू 47.2% उछलकर ₹5,267.8 करोड़ पर पहुंचा तो आज इंट्रा-डे में शेयर 5.51% उछलकर ₹191.65 पर पहुंच गए।

Exicom Tele-Systems । मौजूदा भाव: ₹181.55 (+3.39%)
एग्जिकॉम टेली-सिस्टम ने मार्केट में नया चार्जिंग टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स हार्मोनी डायरेक्ट 2.0 डीसी फास्ट चार्जर्स और ट्रिटियम ट्राई-फ्लेक्स लॉन्च किया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 4.04% उछलकर ₹182.70 पर पहुंच गए।

Fortis Healthcare । मौजूदा भाव: ₹724.40 (+7.73%)
मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे और वित्त वर्ष 2026 के मजबूत गाइडेंस पर फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर आज इंट्रा-डे में 10.23% उछलकर ₹741.20 पर पहुंच गए। कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2029 तक 1976 बेड जोड़ने की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 में हॉस्पिटल बिजनेस में 1.50%-2% के मार्जिन विस्तार और 14%-15% के रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान लगाया है।

VRL Logistics । मौजूदा भाव: ₹587.40 (+4.95%)
मार्च 2025 तिमाही में वीआरएल लॉजिस्टिक्स का मार्जिन सालाना आधार पर 13.7% से उछलकर 23.1% पर पहुंचा तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 12.60% उछलकर एक साल के रिकॉर्ड हाई ₹630.25 पर पहुंच गए।

Rail Vikas Nigam Limited (RVNL) । मौजूदा भाव: ₹404.90 (-1.75%)
मार्च 2025 में सालाना आधार पर कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 4.03% गिरकर ₹459.12 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 4.28% फिसलकर ₹6,426.88 करोड़ पर आया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 2.57% फिसलकर ₹401.50 पर आ गए। हर शेयर पर ₹1.72 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी गिरावट थाम नहीं पाया।

Kriti Industries । मौजूदा भाव: ₹135.00 (-0.96%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कीर्ति इंडस्ट्रीज ₹3.5 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹3.6 करोड़ के शुद्ध घाटे में आई तो शेयर आज इंट्रा-डे में 6.83% टूटकर ₹127.00 पर आ गए। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी ₹195 करोड़ से गिरकर ₹137 करोड़ पर आ गया।

Barbeque Nation । मौजूदा भाव: ₹317.20 (-3.91%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर बार्बीक्यू नेशन का शुद्ध घाटा ₹1 करोड़ से बढ़कर ₹20 करोड़ पहुंच गया और रेवेन्यू 2% गिरकर ₹293 करोड़ पर आया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 7.36% टूटकर ₹305.80 पर आ गए।

Igarashi Motors । मौजूदा भाव: ₹481.85 (-4.76%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इगराशि मोटर्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 12.05% गिरकर ₹19.7 करोड़, मार्जिन 10.97% से फिसलकर 10.4% और रेवेन्यू 6.86% गिरकर ₹1.9 अरब पर आया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 6.11% लुढ़ककर ₹475.05 पर आ गए।

Story continues below Advertisement

Indoco Remedies। मौजूदा भाव: ₹249.25 (-4.37%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इंडोको रेमेडीज ₹48.8 करोड़ के गेन से ₹78 लाख के ऑपरेटिंग लॉस में आ गई तो शेयर आज इंट्रा-डे में 7.83% टूटकर ₹240.25 पर आ गए। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 13.63% फिसलकर ₹3.8 अरब पर आ गया तो दूसरी तरफ ₹22.7 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट से यह ₹400 करोड़ के कंसालिडेटेड लॉस में आ गई।

Read More at hindi.moneycontrol.com