sonam khan gave scenes without clothes in movie in greed of chocolate mitti aur sona

Sonam Khan Scenes: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस अपनी किस्मत आजमाने के लिए आती हैं. कुछ तो आकर छा जाती हैं मगर कुछ वापस चली जाती हैं. एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था. इस एक्ट्रेस ने बहुत ही कम उम्र में बोल्ड सीन देना शुरू कर दिया था. जिसकी वजह से वो रातोंरात छा गई थी.  इस एक्ट्रेस को यश चोपड़ा ही लेकर आए थे. इस एक्ट्रेस को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने चॉकलेट के लालच में आकर न्यूड सीन दिए थे. आइए आपको इस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं.

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं उनका नाम सोनम खान हैं. सोनम 80-90 के दशक में न्यूड और किसिंग सीन देकर फेमस हुई थीं. ये एक्ट्रेस 14 साल की उम्र में फिल्मों में आई थीं. उसका असली नाम बख्तावर खान था.

यश चोपड़ा ने बदला था नाम
यश चोपड़ा ने ही इस एक्ट्रेस का नाम बदलकर सोनम खान रखा था. जिसके बाद से हर कोई उन्हें सोनम खान के नाम से जानता है. सोनम ने फिल्म विजय से इंडस्ट्री में कदम रखा था. पहली ही फिल्म में उन्होंने भर-भरकर किसिंग सीन दिए थे. जिसके बाद वो चर्चा में आ गई थीं. इसके बाद वो त्रिदेव में नजर आईं थीं और ये फिल्म भी हिट साबित हुई थी.

चॉकलेट के लालच में दिए न्यूड सीन
सोनम खान ने चंकी पांडे के साथ मिट्टी और सोना में काम किया था. उन्होंने इस फिल्म में न्यूड सीन दिए थे. ये फिल्म हिट साबित हुई थी. पहले सोनम न्यूड सीन देने के लिए राजी नहीं थीं. फिर उन्होंने चॉकलेट के लालच में ये किए थे. इस बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया था. सोनम ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि मैं बहस नहीं करना चाहती थी. मैं उस सीन को करने में कंफर्टेबिल नहीं थी. फिर मेरी आंटी को बुलाया गया और मुझे चॉकलेट देने का वादा किया था. जिसके बाद मैं न्यूड सीन के लिए तैयार हो गई.

ये भी पढ़ें: कॉन्ट्रेक्ट किया साइन, एडवांस पेमेंट भी ले ली और शूटिंग भी की, फिर क्यों परेश रावल ने छोड़ी ‘हेरा-फेरी 3’?

Read More at www.abplive.com