यूएई ने बांग्लादेश को किया शर्मसार, लगातार दूसरे T20 में 7 विकेट से धूल चटाकर सीरीज की अपने नाम

UAE vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए यूएई के दौरे पर है। इस सीरीज में यूएई ने बांग्लादेश को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है, जब बांग्लादेश फूल मेंबर जैसी बड़ी टीम को यूएई जैसी साधारण टीम ने द्विपक्षीय सीरीज में हराया है।

सीरीज का तीसरा मैच 21 मई को शारजाह में खेला गया। इस दौरान मेजबान ने एक बार फिर मेहमान टीम को मात दी है। पिछले मैच में भी यूएई ने बांग्लादेश को हराकर इतिहास रचा था। अब तीसरे मैच में भी उसने वही कमाल किया और मेहमानों को 7 विकेट से हराया। आइए आपको इस मैच के बारे में पूरी जानकारी देते हैं…?

UAE vs BAN पिछले मैच में बांग्लादेश का खराब प्रदर्शन

 UAE vs BAN , bangladesh cricket team , united arab emirates cricket team

यूएई बनाम बांग्लादेश के बीच हुए मैच में मेजबान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला काफी अच्छा रहा। क्योंकि बांग्लादेश का एक भी बल्लेबाज मेजबान के गेंदबाज के सामने अर्धशतक भी नहीं लगा सके। जाकेर अली ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। उनके अलावा तनजीद हसन ने 40 रन बनाए। इनके अलावा हसन महमूद ने 26 रनों की तेज पारी खेली। नतीजतन पूरी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी।

हैदर अली ने कहर बरपाया

गेंदबाजी की बात करें तो हैदर अली ने(UAE vs BAN) सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने जमकर रन दिए और अपने ओवर में 3 विकेट चटकाए। साथ ही उन्होंने सिर्फ 7 रन दिए। उनके अलावा आकिफ राजा और ध्रुव पाराशर समेत सभी ने विकेट का स्वाद चखा।

UAE vs BAN: पांच गेंद शेष रहते हासिल किया लक्ष्य

 UAE vs BAN , bangladesh cricket team , united arab emirates cricket team

इसके बाद यूएई ने बांग्लादेश (UAE vs BAN) द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने के लिए शानदार बल्लेबाजी की। इस टीम के लिए अलीशा शरफू ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। उनके अलावा आसिफ खान ने 26 गेंदों में 41 रनों की तेज पारी खेली। मोहम्मद जोहैब ने भी 29 रन बनाए। इसी तरह पूरी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 5 गेंद शेष रहते 166 रन बनाए। उन्होंने मैच 7 विकेट से जीत लिया।

UAE vs BAN: बांग्लादेश की गेंदबाजी भी खराब रही

इसके अलावा अगर बांग्लादेश की गेंदबाजी की बात करें तो बल्लेबाजी की तरह ही यह भी खराब रही। सभी गेंदबाजों ने औसत खेल दिखाया। सबसे बेहतरीन प्रदर्शन शोरफुल इस्लाम ने किया। उन्होंने अपने कोटे के ओवरों में 24 रन देकर 1 विकेट लिया। इस तरह यूएई सीरीज जीतने में सफल रहा।

ये भी पढिए : UAE vs BAN: यूएई ने किया बांग्लादेश का शिकार, पहली बार टी20 मैच में थमाई हार

Read More at hindi.cricketaddictor.com