
उत्तर कोरिया का विध्वंसक युद्धपोत (फाइल)
सियोल: उत्तर कोरिया का बाहुबली कहा जाने वाला नया विध्वंसक युद्धपोत अपने जलावतरण के दौरान ही दुर्घटना का शिकार होकर क्षतिग्रस्त हो गया। इससे उत्तर कोरिया के खूंखार शासक किम जोंग उन अपने अधिकारियों पर बुरी तरह खफा हो गए। उन्होंने इस दुर्घटना के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराया और वैज्ञानिक सोच को भी घेरे में खड़ा कर दिया। माना जा रहा है कि किम जोंग इसके जिम्मेदारों को बड़ी सजा दे सकते हैं। उन्होंने दोषियों की जिम्मेदारी और उन पर कार्रवाई तय करने के लिए आपात बैठक बुलाई है।
बता दें कि उत्तर कोरियाई नौसेना के लिए तैयार किया गया यह एक नया 5,000 टन वजनी विध्वंसक युद्धपोत था, जो अपने जलावतरण (launching) समारोह के दौरान ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना बुधवार को देश के उत्तर-पूर्वी बंदरगाह चोंगजिन में आयोजित समारोह के दौरान हुई, जिसमें उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन भी उपस्थित थे। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (KCNA) के अनुसार, युद्धपोत जल में उतारते समय ‘रैंप’ से फिसल गया और फंस गया, जिससे संतुलन बिगड़ने पर उसका निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
किम जोंग के लिए शर्मिंदगी का विषय बनी घटना
यह घटना किम जोंग उन के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी के रूप में देखी जा रही है, जिन्होंने बार-बार नौसेना को अपनी परमाणु-सशस्त्र सेना की एक अहम शक्ति बताया है। उन्होंने दुर्घटना के लिए सैन्य अधिकारियों, वैज्ञानिकों और शिपयार्ड प्रबंधकों को जिम्मेदार ठहराया, इसे “घोर लापरवाही, गैरजिम्मेदारी और वैज्ञानिक समझ की कमी” का परिणाम बताते हुए “गंभीर दुर्घटना और आपराधिक कृत्य” कहा।KCNA के अनुसार, इस लापरवाही को देखते हुए किम ने सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। पार्टी की केंद्रीय समिति की पूर्ण बैठक जून के अंत में निर्धारित की गई है। दक्षिण कोरिया की सेना ने फिलहाल उत्तर कोरियाई रिपोर्ट पर कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी है। (एपी)
Latest World News
Read More at www.indiatv.in