Xiaomi Smart Camera C100 Listed With 3 Megapixel Sensor AI Features

Xiaomi ने ऑफिशियल स्तर पर अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर Xiaomi Smart Camera C100 को लिस्ट कर दिया है, जिससे पता चलता है कि इनडोर सर्विलांस डिवाइस ग्लोबल स्तर पर दस्तक देने वाला है। कैमरा प्राइवेसी, AI फीचर्स और आसानी से उपयोग के साथ स्मार्ट होम सिक्योरिटी चाहने वाले ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है। यहां हम आपको Xiaomi Smart Camera C100 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Xiaomi Smart Camera C100 ग्लोबली देगा दस्तक!

Xiaomi ने अभी तक Xiaomi Smart Camera C100 की कीमत या सटीक उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ग्लोबल वेबसाइट लिस्टिंग से पता चला है कि यह वैश्विक स्तर पर लॉन्च हो सकता है।

Xiaomi Smart Camera C100 Features, Specifications

Xiaomi Smart Camera C100 में 3 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है जो कि 2304×1296 रेजॉल्यूशन पर रिकॉर्डिंग करता है। यह स्टोरेज की जरूरतों को कम करने और वीडियो प्लेबैक को बेहतर बनाने के लिए H.265 वीडियो कम्प्रेशन का उपयोग करता है। Xiaomi ने कैमरे को 128° वाइड-एंगल लेंस और f/1.6 बड़े अपर्चर से लैस किया है, जो इसे लो लाइट कंडीशन में भी फुल कलर वीडियो कैप्चर करने की सुविधा प्रदान करता है। कैमरे में नाइट विजन के लिए 940nm इन्फ्रारेड एलईडी भी हैं।

Xiaomi ने C100 में कई AI बेस्ड फीचर्स शामिल किए हैं, जिनमें ह्यूमन डिटेक्शन, क्राइंग बेबी डिटेक्शन, लाउड नॉयज अलर्ट और वर्चुअल फेंस मॉनिटरिंग शामिल हैं। कैमरा मूवमेंट का पता लगा सकता है और अगर कोई उस एरिया में एंट्री करता है या एक्जिट करता है तो रियल टाइम अलर्ट भेज सकता है। यूजर्स Xiaomi होम ऐप के जरिए टू वे वॉयस कॉल के जरिए कैमरे के पास मौजूद लोगों से बात भी कर सकते हैं। वॉयस सिस्टम क्लियरिटी प्रदान करने के लिए एकोस्टिक इको कैंसलेशन और नॉयज सप्रेशन जैसे एल्गोरिदम से लैस है। इसके लिए 5V⎓1A पावर सोर्स की जरूरत होती है।

यूजर्स की प्राइवेसी की सिक्योरिटी के लिए Xiaomi ने एक फिजिकल लेंस शील्ड शामिल की है जिसे मैनुअली स्लाइड किया जा सकता है। चालू होने पर यह कैमरे को रिकॉर्डिंग करने से रोकता है। C100 प्राइवेसी मास्किंग जोन का भी सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स सर्विलांस से खास एरिया को ब्लॉक कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट कैमरा C100 में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 शामिल हैं। यह एंड्रॉयड 8.0 और iOS 12.0 या बाद के वर्जन के साथ काम करता है और गूगल एसिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा के साथ इंटीग्रेशन का सपोर्ट करता है। यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक स्टोरेज पा सकते हैं। वहीं NAS डिवाइस पर या पेड क्लाउड स्टोरेज के जरिए फुटेज स्टोर कर सकते हैं। डाइमेंशन की बात करें तो 69 x 68 x 115 मिमी और वजन 170 ग्राम है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com