फिर आया तगड़ा भूकंप, 6.1 तीव्रता के झटकों से डोल गई धरती, हड़कंप मचते ही घरों से भागे लोग

Earthquake in Greek Island of Crete: ग्रीस के कासोस द्वीप के पास तेज भूकंप आया है, जिसके बाद ग्रीस के कई हिस्सों में महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, यह भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 1:51 बजे आया, जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए.

14 मई को भी ग्रीस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता मापी गई. यह भूकंप सुबह के समय आया. भूकंप इतना जोरदार था कि लोग सहम उठे. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के मुताबिक, ग्रीस के क्रीट द्वीप पर बुधवार (14 मई) को तड़के 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि, इससे कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं आई. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई.

भूकंप के बाद सुनामी का आकलन शुरू

Read More at www.abplive.com