Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में गुरुवार को जबरदस्त बढ़त दर्ज हुई. वायदा बाजार में बुलियंस की चांदी हो रही थी. कल अमेरिका की 10 सालों की बॉन्ड यील्ड में तेज उछाल आने से डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आई थी, जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी थी. कमजोर डॉलर से सोना 40 डॉलर उछलकर 3325 के पास तो चांदी डेढ़ परसेंट चढ़कर साढ़े तैंतीस डॉलर के ऊपर थी. घरेलू बाजार में सोना 800 रुपए चढ़कर 95,600 के ऊपर तो चांदी 1000 रुपए उछलकर 98,300 के पास बंद हुई थी.
सोने के कीमत में आई तेजी की वजह अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ना है, जिसके चलते डॉलर लगातार कमजोर हो रहा है और इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. बीते हफ्ते बढ़ते कर्ज के कारण अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी Moody’s की ओर से US को डाउनग्रेड किया गया था.
MCX पर सोने-चांदी का भाव?
आज सुबह के ट्रेड की बात करें तो सुबह 10 बजे के आसपास MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर गोल्ड फ्यूचर्स 672 रुपये की तेजी के साथ 96,271 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 95,599 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी सीधे 1,055 रुपये की तेजी के साथ 99,300 रुपये के भाव पर थी. कल ये 98,245 रुपये पर क्लोज हुई थी. चांदी फिर से 1 लाख रुपये के भाव के करीब पहुंच गई है.
रिटेल बाजार में चढ़ गया सोना
सोने की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने के दाम में 1,500 रुपए से अधिक बढ़ गया है. इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 1,502 रुपए बढ़कर 95,309 रुपए हो गया है, जो कि पहले 93,807 रुपए पर था. 22 कैरेट सोने का दाम 85,927 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 87,303 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 18 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 71,482 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 70,355 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में चांदी का भाव 1,760 रुपए बढ़कर 97,332 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 95,572 रुपए प्रति किलो था.
Read More at www.zeebiz.com