MAY 22, 2025 / 9:00 AM IST
Stock Market Live Update: आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के सुंदर केवट की बाजार पर राय
आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी में तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक सुंदर केवट ने कहा कि डेरिवेटिव आंकडों पर नजर डालें वायदा के कुल शेयरों में से 153 में तेजी आई जबकि 66 में गिरावट आई। डिक्सन, टीटागढ़, टोरेंट फार्मा, सोलर इंडस्ट्रीज और एचएफसीएल में भारी ओपन इंटरेस्ट ऐक्शन देखने को मिला है। निफ्टी ऑप्शन के मोर्चे पर, 25,000 स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट बिल्डअप देखने को मिला है। जबकि 24,700 और 24,000 की स्ट्राइक में पुट साइड पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट रहा। पुट-कॉल रेशियो (PCR) 0.64 पर है, जो बाजार में सतर्कता की भावना बने रहने का संकेत है।
Read More at hindi.moneycontrol.com