अगर आपने कभी स्कूल प्रोजेक्ट, सोशल मीडिया पोस्ट या किसी वीडियो के लिए सेल्फी कैमरे से रिकॉर्डिंग की है, तो आपने भी ये देखा होगा कि कैमरे में पीछे लिखा कुछ भी, जैसे कि बोर्ड, चार्ट या पोस्टर उल्टा दिखाई देता है. मतलब अगर आपने लिखा हो SAVE WATER, तो वीडियो में वो ऐसा कुछ दिखेगा जैसे “RETWA EVAS”!
अब सोचिए, आप मेहनत से कुछ बनाएं और वो उल्टा दिखे, कितना अजीब लगेगा ना? लेकिन घबराइए मत, इसका हल आपके फोन में ही छुपा है. बस सेटिंग्स में एक छोटा-सा बदलाव करना है और सबकुछ फिर सही-सही दिखने लगेगा.
iPhone यूज करने वालों के लिए
अगर आपके पास iPhone है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए:
- अपने फोन की Settings में जाएं
- स्क्रॉल करके Camera ऑप्शन पर टैप करें
- अब आपको एक विकल्प दिखेगा, Mirror Front Camera या Mirror Front Photos. इस ऑप्शन को Off कर दीजिए
अब जब भी आप फ्रंट कैमरे से फोटो या वीडियो लेंगे, उसमें कुछ भी उल्टा नहीं दिखेगा. जो लिखा है, वही सीधे-सपाट नजर आएगा.
Android यूजर्स के लिए
Android फोन यूज करने वाले दोस्तों को ये करना होगा:
- अपने फोन का Camera ऐप खोलिए
- कैमरे को Selfie मोड में लाकर ऊपर या साइड में बने Settings आइकन पर टैप करें
- अब Mirror Selfie, Flip Selfie या Save as Previewed जैसे ऑप्शन को ढूंढिए
- उसे Off कर दीजिए
बस! अब आपकी हर सेल्फी और वीडियो में पीछे का टेक्स्ट सीधा और साफ-साफ नजर आएगा.
लैपटॉप के लिए क्या करें
अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर वीडियो बना रहे हैं आपको Webcams में भी कई बार मिरर इमेज दिखती है. लेकिन कुछ सॉफ़्टवेयर जैसे OBS Studio या Zoom की सेटिंग्स में जाकर आप मिरर इफेक्ट को हटाकर सही रिजल्ट पा सकते हैं.
कुछ आसान लेकिन ज़रूरी टिप्स
कई बार सिर्फ कैमरे का प्रीव्यू उल्टा होता है, लेकिन सेव हुई फोटो बिल्कुल सही रहती है. इसलिए रिकॉर्डिंग के बाद एक बार फोटो या वीडियो चेक जरूर कर लें. अगर आपके फोन में मिरर हटाने का ऑप्शन नहीं मिल रहा, तो आप Snapseed, PicsArt, या Photoshop Express जैसे ऐप्स से फोटो को सीधा कर सकते हैं.
चाहें तो Open Camera (Android) या ProCamera (iOS) जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स का भी सहारा ले सकते हैं, जिनमें पहले से ही ऐसी सेटिंग्स दी गई होती हैं. अब जब भी आप कोई प्रोजेक्ट वीडियो बनाएं या सोशल मीडिया के लिए परफेक्ट सेल्फी लेना चाहें, तो इस ट्रिक को जरूर अपनाएं क्योंकि जब टेक्स्ट सही दिखेगा, तभी तो पूरी बात लोगों को समझ आएगी.
Read More at www.abplive.com