Stock Market Today: गुरुवार को शेयर बाजार में थोड़े कमजोर संकेत आ रहे हैं. आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है, ऐसे में आज थोड़ी वॉलेटिलिटी एक्सपेक्ट कर सकते हैं, लेकिन इसके अलावा, अमेरिकी बाजारों से बुरी खबर आ रही है. कल सरकारी घाटा बढ़ने की आशंका और बॉन्ड यील्ड में तेज उछाल से अमेरिकी बाजारों में कोहराम मचा रहा था. डाओ 800 अंक टूटा तो नैस्डैक 270 अंक लुढ़का था. अमेरिका में 30 साल की बॉन्ड यील्ड 20 महीने में पहली बार 5 परसेंट के ऊपर पहुंची तो 10 साल की यील्ड भी 3 महीने की ऊंचाई पर 4.6 परसेंट के ऊपर पहुंच गई थी. डॉलर इंडेक्स लगातार तीसरे दिन दबाव के साथ 100 के नीचे कायम था.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 817 अंक और नैस्डैक 270 अंक टूटा
- US बॉन्ड यील्ड उछला, डॉलर इंडेक्स फिसला
- सोना उछला, लाइफ हाई पर Bitcoin
- नतीजे: NALCO, Interglobe शानदार, ONGC मिलाजुला
- Indusind के नतीजे कमजोर लेकिन आउटलुक पॉजिटिव
- निफ्टी में ITC, Sun Ph, Grasim समेत वायदा के 4 नतीजे आएंगे
आज सुबह GIFT निफ्टी 74 अंक गिरकर 24800 के नीचे था वहीं, डाओ फ्यूचर्स सुस्त थे. निक्केई 200 अंक कमजोर था. कमजोर डॉलर से सोना 40 डॉलर उछलकर 3325 के पास तो चांदी डेढ़ परसेंट चढ़कर साढ़े तैंतीस डॉलर के ऊपर थी. घरेलू बाजार में सोना 800 रुपए चढ़कर 95,600 के ऊपर तो चांदी 1000 रुपए उछलकर 98,300 के पास बंद हुआ. कच्चा तेल एक परसेंट गिरकर 65 डॉलर के नीचे था. Bitcoin लाइफ हाई पर पहुंच गया है. 3 परसेंट उछलकर पहली बार एक लाख दस हजार डॉलर के पार निकला.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Q4 Results Update
कल NALCO और Interglobe Aviation ने शानदार नतीजे पेश किए. ONGC, Oil India, Astral और Colgate का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. Indusind Bank के नतीजे कमजोर लेकिन आउटलुक पॉजिटिव था. इंटरनल ऑडिट रिपोर्ट में 173 करोड़ की अकाउंटिंग गड़बड़ी सामने आई. बोर्ड को फ्रॉड में कर्मचारियों की मिलीभगत का शक है. आज निफ्टी में ITC, Sun Pharma और Grasim के नतीजे आएंगे तो F&O में Concor, Ramco Cements और GMR Airports के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी. अगस्त सीरीज से Aarti Industries, Birlasoft, Hindustan Copper, MGL और Piramal Enterprises F&O से बाहर होंगे.
Read More at www.zeebiz.com