Suniel Shetty Angry: सुनील शेट्टी एक बेहतरीन एक्टर के साथ बेस्ट पापा भी हैं. वो अपनी फैमिली के लिए पूरी दुनिया से भी लड़ सकते हैं. जब भी कोई उनके बच्चों को फालतू में टारगेट करता है तो सुनील शेट्टी उन्हें छोड़ते नहीं हैं. हाल ही में सुनील ने अपने बेटे अहान शेट्टी को लेकर बताया कि उन्हें बेमतलब टारगेट किया जाता है. इतना ही नहीं अहान की बॉर्डर 2 में भी कास्टिंग पर भी कई लोगों ने सवाल उठाए. ऐसे लोगों को सुनील शेट्टी ने खरी-खोटी सुनाई है.
सुनील ने जूम को दिए इंटरव्यू में बेटे अहान को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि अहान की इमेज खराब करने के लिए नेगेटिव आर्टिकल पब्लिश किए गए. कुछ लोग अहान की इमेज खराब करना चाह रहे थे मगर मैंने उसे समझाया कि वो अपने काम पर फोकस करे. वो सिर्फ बॉर्डर 2 पर फोकस करें.
नेगेटिव पेड आर्टिकल लगाए गए
सुनील शेट्टी ने कहा- अहान ने इस फिल्म के लिए कई चीजों को जाने दिया है. बहुत सारी चीजें उसके हाथ से निकल गई हैं ईगो के चक्कर में. उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया और कई इल्जाम लगाए गए. इतना ही नहीं ये भी लगाया गया कि वो महंगे बॉडीगार्ड्स के साथ आते हैं.
सुनील को फूटा गुस्सा
सुनील ने आगे कहा- अगर आगे ये सब और बढ़ा तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखूंगा और सबको एक्सप्रोज कर दूंगा. जिनकी धज्जियां उड़ानी है उड़ा दूंगा.
अहान को पापा ने दी ये सलाह
सुनील ने आगे कहा- मैंने अहान को एक चीज समझाई है कि इसके आगे कोई फिल्म करो या ना करो लेकिन इस फिल्म में जान लना देगा क्योंकि ये आपको जिंदा रखेगी. ये आपको और पापा को सालों तक जिंदा रखने वाली है. 26 जनवरी और 15 अगस्त को तो आप देखोगे ही ये फिल्म.
बॉर्डर 2 की बात करें तो इसकी तैयारियां चल रही हैं. सनी देओल, अहान शेट्टी के साथ कई कलाकार फिल्म में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: लिवर ट्यूमर सर्जरी से पहले Dipika Kakar को हुई एक और दिक्कत, तुरंत हॉस्पिटल में करवाना पड़ा भर्ती, शोएब बोले- बहुत हालत खराब हो गई
Read More at www.abplive.com