WhatsApp chat accidentally deleted You can easily recover it using these three methods know here

आजकल WhatsApp सिर्फ बातों का जरिया नहीं रहा, बल्कि हमारी यादों और ज़रूरतों का एक अहम हिस्सा बन चुका है. पर्सनल बातें हों या ऑफिस के जरूरी मैसेज, सब कुछ इसी ऐप में रहता है. ऐसे में अगर कोई जरूरी चैट गलती से डिलीट हो जाए, तो टेंशन होना लाजमी है, लेकिन घबराइए मत! कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर आप वो डिलीट हुए मैसेज फिर से पा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे:

तरीका 1: बैकअप से पुराने मैसेज वापिस लाएं (Android और iPhone दोनों में काम करेगा)

अगर आपने WhatsApp की बैकअप सेटिंग ऑन कर रखी है, तो आपका डेटा Google Drive (Android) या iCloud (iPhone) पर सेव होता रहता है. इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से चैट्स को दोबारा पा सकते हैं.

  • सबसे पहले WhatsApp को अपने फोन से हटा दें.
  • अब उसे Google Play Store या App Store से दोबारा इंस्टॉल करें.
  • नंबर डालकर लॉग-इन करें.
  • जब ऐप आपसे बैकअप रिस्टोर करने को कहे, तो ‘Restore’ पर टैप करें.
  • कुछ ही देर में पुराने सारे मैसेज वापस आ जाएंगे.

ध्यान रखें इस तरीके से सिर्फ वही मैसेज वापिस आएंगे, जो आपके आखिरी बैकअप तक मौजूद थे.

तरीका 2: फोन में मौजूद लोकल बैकअप से रिकवरी (सिर्फ Android यूजर्स के लिए)

अगर आपने क्लाउड बैकअप नहीं किया, तो परेशान मत होइए. Android फोन में WhatsApp खुद-ब-खुद एक लोकल बैकअप बनाता है, जो आपके फोन के स्टोरेज में रहता है.

  • File Manager ऐप खोलें और /WhatsApp/Databases/ फोल्डर में जाएं.
  • यहां आपको एक फाइल दिखेगी जैसे: msgstore-2025-05-20.1.db.crypt14
  • इसका नाम बदलकर `msgstore.db.crypt14` कर दें.
  • अब WhatsApp को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करें.
  • इंस्टॉलेशन के समय ‘Restore’ का ऑप्शन आएगा, उसे सेलेक्ट करें.

यह तरीका तभी काम करेगा जब आपने फाइल में कोई छेड़छाड़ नहीं की हो और क्लाउड बैकअप मौजूद न हो.

तरीका 3: थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर की मदद से चैट रिकवर करें (जब कोई बैकअप नहीं हो)

अगर न तो आपने बैकअप लिया है और न ही लोकल फाइल्स से कुछ बन पा रहा है, तो आखिरी उम्मीद होती है थर्ड-पार्टी रिकवरी टूल्स. कुछ लोकप्रिय टूल्स जैसे Dr.Fone, iMyFone आदि इस काम में मदद कर सकते हैं.

  • कंप्यूटर पर रिकवरी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें.
  • अपने मोबाइल को USB के जरिए कंप्यूटर से जोड़ें.
  • Android यूजर्स को पहले अपने फोन में USB Debugging ऑन करनी पड़ सकती है.
  • टूल आपके डिवाइस को स्कैन करेगा और डिलीट हुए मैसेज को ढूंढने की कोशिश करेगा.
  • अगर सॉफ्टवेयर सफल हुआ, तो आपकी खोई हुई चैट्स वापिस आ सकती हैं.

 इन टूल्स की गारंटी नहीं होती, और इनमें से कुछ फ्री नहीं होते.

Read More at www.abplive.com