Vastu Tips in Hindi: घर की खुशहाली, तरक्की और सुख-समृद्धि किसे नहीं चाहिए? लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सबका रास्ता आपके घर के मुख्य द्वार से होकर ही गुजरता है.
अगर ये द्वार वास्तु नियमों के अनुसार बना और सजा हो, तो घर में कभी भी पैसों की तंगी या नेगेटिविटी नहीं आती. वहीं, अगर दरवाजे पर गंदगी, रुकावट या कोई वास्तु दोष हो, तो इसका असर सीधा आपकी तरक्की, रिश्तों और आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. ऐसे में जानिए वास्तुशास्त्री के बताए कुछ आसान और असरदार उपाय जो मुख्य द्वार को बना सकते हैं सुख-समृद्धि का द्वार.
1. साफ-सुथरा और सजा हुआ मेन गेट
मेन गेट पर कभी भी जूते-चप्पल बिखरे न हों. दरवाजे के पास गंदगी, कचरा या पेड़ की परछाईं नहीं पड़नी चाहिए. खासकर शाम के वक्त मेन गेट को अंधेरे में ना रहने दें. यहां अच्छी रोशनी पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करती है.
2. हर सुबह छिड़कें जल
सुबह जल्दी उठकर एक लोटे में पानी लें, उसमें थोड़ा गंगाजल या हल्दी मिलाएं और इस जल को मेन गेट पर छिड़कें. ये काम सुबह 6 से 7 बजे के बीच करें. इससे घर में शांति बनी रहती है और पैसों की किल्लत नहीं होती.
3. दरवाजे पर स्वास्तिक बनाएं
मेन गेट के दोनों तरफ हल्दी या कुमकुम से स्वास्तिक बनाना बहुत शुभ माना गया है. यह नेगेटिविटी को दूर करता है और सकारात्मक ऊर्जा को बुलाता है. साथ ही, दरवाजे के आसपास हमेशा सफाई और सजावट बनाए रखें.
4. लगाएं घोड़े की नाल
शुक्रवार को किसी पुरानी घोड़े की नाल लाएं और उसे रातभर सरसों के तेल में भिगोकर शनिवार को मुख्य दरवाजे पर लगा दें. ये उपाय शनि दोष को शांत करता है और घर में आने वाली बाधाओं को दूर करता है.
5. विंड चाइम से आएगी सुख-शांति
दरवाजे पर ऐसी विंड चाइम लगाएं जो हवा लगने पर मधुर ध्वनि करे. इसकी आवाज घर में पॉजिटिव वाइब्स लाती है. ध्यान रहे कि दरवाजे पर कोई टूटा हुआ ताला, दरार या खराब चीज न लगी हो.
6. रखें कांच का बर्तन या पौधा
मुख्य द्वार के पास एक कांच का बर्तन रखें जिसमें पानी, फूल या हरा पौधा हो. यह उपाय न सिर्फ वास्तु में शुभ माना गया है, बल्कि घर में सेहत और समृद्धि भी लाता है.
7. दरवाजे का रंग भी है अहम
वास्तु के अनुसार, पीला, सफेद या भूरा रंग दरवाजे के लिए शुभ माना गया है. ये रंग ऊर्जा और समृद्धि को आकर्षित करते हैं. काले रंग का दरवाजा नकारात्मकता को बढ़ा सकता है, इसलिए इससे बचें.
8. लगाएं गणेश जी की बैठी हुई मूर्ति
मुख्य दरवाजे पर भगवान गणेश की कोई मूर्ति या फोटो लगाएं लेकिन ध्यान रहे कि गणेश जी बैठी मुद्रा में हों. खड़े हुए गणेश जी को दरवाजे पर लगाना शुभ नहीं माना जाता.
घर का मेन गेट सिर्फ एक प्रवेश द्वार नहीं, बल्कि वास्तु के अनुसार वो पॉजिटिव एनर्जी, लक्ष्मी और तरक्की का रास्ता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा खुशहाली और बरकत बनी रहे, तो ऊपर दिए गए वास्तु उपाय जरूर अपनाएं.
Read More at www.abplive.com