US Republican MP Nancy Mace show her objectionable Picture in parliament accuses Ex Fiance Donald Trump

US MP Nancy Mace: ‘आजादी कोई थ्योरी यानी सिद्धांत नहीं है. यह सांस लेने का अधिकार है. यह कपड़े पहनने और उतारने का अधिकार है. आजादी का मतलब है कि जब आप सो रहे हों तो कोई आपके इजाजत के बिना आपकी आपत्तिजनक फोटो न खींचे. मैं सिर्फ एक सांसद के तौर पर नहीं, बल्कि एक पीड़ित के तौर पर बोल रही हूं.’ अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी की सांसद नैंसी मेस ने बीच सदन में ये बातें कहते हुए अपनी आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाईं, जिसके बाद दुनियाभर में ये चर्चा का विषय बन गया है.

अमेरिकी सांसद ने अपने पूर्व मंगेतर पर लगाया रेप का आरोप

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार हाउस ओवरसाइट कमेटी के सत्र के दौरान दक्षिण कैरोलिना की सांसद नैंसी मेस ने आरोप लगाया कि उनके पूर्व मंगेतर पैट्रिक ब्रायंट ने उनकी मर्जी के बिना आपत्तिजनक तस्वीरें ली. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता था कि मेरा वीडियो बनाया जा रहा है. मैंने इसके लिए अपनी सहमति नहीं दी थी.” उन्होंने अपने मंगेतर पर रेप का आरोप लगाया है.

नैंसी मेस ने पूर्व मंगेतर पर लगाए गंभीर आरोप

नैंसी ने आरोप लगाया कि उनके पूर्व मंगेतर और अन्य लोग मिलकर कई महिलाओं की मर्जी के बिना चोरी छिपे उनके अश्लील वीडियो बना चुके हैं. हालांकि उनके पूर्व मंगेतर पैट्रिक ब्रायंट ने मेस के आरोपों को बेबुनियाद बताया. पैट्रिक ने कहा, “मैंने किसी का रेप नहीं किया है. मैंने कभी कैमरे छिपाकर वीडियो नहीं लिए थे. ये आरोप दुर्भावनापूर्ण है.” उन्होंने नैंसी मेस पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

पैट्रिक ब्रायंट ने आरोपों को बेबुनियाद बताया

पैट्रिक ब्रायंट ने कहा, “उनके आरोप में अगर थोड़ी भी सच्चाई है तो उन्हें कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. मैंने कभी किसी महिला को नुकसान नहीं पहुंचाया. मेरी गलती ये थी कि मैंने उससे प्यार किया जिसने हमारे रिश्ते को ही हथियार बना दिया. वह खुद को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए ऐसा कह रही हैं.” सांसद नैंसी मेस ने दावा किया कि उन्हें अपने पूर्व मंगेतर के फोन में 10,000 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मिले.

ऐसा पहली बार नहीं है जब नैंसी मेस ने सार्वजनिक रूप से ब्रायंट पर आरोप लगाया हो. इससे पहले फरवरी 2025 में उन्होंने पैट्रिक ब्रायंट और उसके तीन बिजनेस पार्टनर पर खुद का और कई नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें : बाल-बाल बचे 227 यात्री! श्रीनगर में कराई गई इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग; सामने आया डरावना VIDEO

Read More at www.abplive.com