jodhpur teacher molested with Pakistani migrant minor school student police case ANN

Pakistani Migrant: पाकिस्तान से 7 मासूम बच्चियों को बचाने और अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए एक परिवार 2015 में भारत आया था. अभी इस परिवार को नागरिकता तो नही मिली है.  परिवार जोधपुर के गंगाणा रहता है. वहीं बच्चियां सरकारी स्कूल में शिक्षा ले रही हैं. 

जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र में शिक्षक ने गुरु की मर्यादा को न केवल तार-तार कर दिया बल्कि शर्मसार भी कर दिया. छात्रा ने टीचर पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं. छात्रा अपना देश पाकिस्तान छोड़कर अपने माता-पिता के साथ भारत आई थी.

इस मासूम का हौसला इतना बुलंद है कि इस कलयुगी शिक्षक के खिलाफ खड़ी हो गई. उसने अपने साथ हुई इस घटना के खिलाफ कानून का दरवाजा खटखटाया है. उसका कहना है कि मेरे साथ जो हुआ वह देश भर में कई छात्राओं के साथ ऐसा होता है लेकिन लोग लड़ते नही है. मैं इसके के खिलाफ लड़ना चाहती हूं ताकि मेरी तरह प्रताड़ित सभी छात्राओं को हिम्मत मिले और न्याय मिल सके.

शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करता था टीचर

दरअसल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा का आरोप है कि उसकी स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक दलपत गर्ग ने इस मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की और उसे कहा कि मेरी दो शादियों का योग है. पीड़िता का आरोप है कि शिक्षक उसके घर तक उसका पीछा करता था और उसे शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करता था.

पीड़िता का आरोप है कि उसे धमकाया गया था कि यदि उसने इस बात की शिकायत की तो उसे फेल कर दिया जाएगा पीड़िता का कहना है कि जब वह अपना देश छोड़कर सिर्फ पढ़ने के लिए इंडिया आई है तो आपने पढ़ाई को दाव पर नहीं लगा सकती थी इसलिए वह चुप रही लेकिन अब वह नवी कक्षा पास कर चुकी है और उसे किसी का डर नहीं इसलिए उसने कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.

पीड़िता को दी गई धमकियां

पीड़िता का कहना है कि कुछ लोग उसके घर पर आए थे और उसे सीबीईओ ऑफिस लेकर गए थे जहां सीबीईओ शमीन खान ने उसे धमकाया और कहा कि यदि तुम मुकदमा दर्ज करवाओगी तो तुम्हारी छवि खराब हो जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि तुम्हारी टीसी काट दी जाएगी फिर तुम्हारा पूरा करियर खत्म हो जाएगा तुम्हें कहीं एडमिशन नहीं मिलेगा. पीड़िता का आरोप है कि एसीबीईओ गणेश राम लावा, एसीबीईओ ओमप्रकाश टाक व बिरमाराम ने भी उस पर मुकदमा नही करने का दबाव बनाया था.

क्या कहना है पुलिस का

फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर बोरानाडा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के एसीपी आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है अब आगे की कार्रवाई की जा रही है जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

Read More at www.abplive.com