सेंसेक्स अब जाएगा 1 लाख के पार? – by when will sensex reach the level of 100000 watch video to know what morgan stanley has said about it

मार्केट्स

मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने भारतीय शेयर बाजार को लेकर एक नई रिपोर्ट निकाली है। मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि शेयर बाजार में सितंबर के ऑल टाइम हाई से काफी गिरावट आ चुकी है और अब यह गिरावट भारत के लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्टोरी में निवेश का एक शानदार मौका मुहैया करा रही है। इसके साथ ही मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि उसके बुल केस में सेंसेक्स अगले साल जून 2026 तक 1,00,000 अंक के जादुई आंकड़े को भी छू सकता है

Read More at hindi.moneycontrol.com