छावा के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए हो जाइए तैयार, फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Raja Shivaji: कुछ समय से ऐतिहासिक फिल्मों का क्रेज बहुत बढ़ गया है. विक्की कौशल की छावा के सुपरहिट होने के बाद ऐतिहासिक फिल्मों की ओर लोग और भी ज्यादा बढ़ने लगे है. इसी बीच फिल्म के मेकर्स और रितेश देशमुख ने अपनी आने वाली फिल्म ‘राजा शिवाजी’ का ऐलान कर दिया है. साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए है.

किस किरदार में होंगे रितेश देशमुख?

बॉलीवुड से लेकर मराठी सिनेमा ने हमेशा से मराठा योद्धाओं की जीवन पर फिल्में बनाई है. इस साल भी छत्रपति संभाजी के जीवन काल को “छावा” फिल्म में दिखाया गया, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. दर्शक इस फिल्म को थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर भी देखना पसंद कर रहे है. इसके बाद अब रितेश देशमुख की फिल्म भी ऐतिहासिक फिल्मों के लिस्ट में जुड़ने वाला है. रितेश ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

1 मई 2026 को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में रितेश देशमुख छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा रितेश एक्टिंग के साथ फिल्म का निर्देशन भी करेंगे. फिल्म को मराठी भाषा में बनाई जाएगी, जिसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म भी बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है. फिल्म में रितेश के साथ संजय दत्त, फरदीन खान, भाग्यश्री, जितेंद्र जोशी, अमोल गुप्ता और जेनेलिया देशमुख भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: War 2: ‘टाइगर श्रॉफ का मुकाबला नहीं कर सकते जूनियर एनटीआर…’ टीजर देख फैंस ने जताई नाराजगी

Read More at www.prabhatkhabar.com