इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, कपिल शर्मा शो के फेमस एक्टर का निधन

इंडस्ट्री से इस समय एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के शो के साथ शुरुआत से जुड़े रहे दस दादा (कृष्णा दास) का निधन हो गया है. उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, जिसके बाद से ही पूरी टीम सदमे में है.

पढ़ें :- ‘द कपिल शर्मा शो’ की जान दास दादा ने दुनिया को कहा अ​लविदा, टीम ने वीडियो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट

आपको बता दें कि दास दादा ‘द कपिल शर्मा’ शो के दौरान से ही इस शो का हिस्सा थे. लंबे वक्त तक उन्होंने शो में एसोसिएट फोटोग्राफर के तौर पर काम किया. कई मौकों पर उन्हें टीवी के पर्दे पर भी देखा गया. ऐसे में अब उनके निधन पर टीम कपिल शर्मा की और से इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया गया गया है.

टीम कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शो का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें दास दादा स्टेज पर एंट्री करते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान भी उन्होंने गले में अपना कैमरा टांगा हुआ है. इसके अलावा उनके कुछ और शॉट्स भी हैं. वहीं इस पोस्ट में लिखा गया है, ‘आज दिल बहुत भारी है. हमने दास दादा को खो दिया है, जो लेंस के पीछे की आत्मा थे, जिन्होंने कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ही हमारे साथ अनगिनत खूबसूरत पलों को कैद किया.

Read More at hindi.pardaphash.com