दो दिन के बाद दौड़ा बाजार, सेंसेक्स 410 अंक चढ़कर बंद, फार्मा और रियल्टी बना खरीदारी के लिए फेवरेट

Stock Market Closing Highlights: दो दिनों के बाद आज बाजार में फिर से तेजी देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने हरे निशान में कारोबार बंद किया. सेंसेक्स 410 अंक चढ़कर 81,596 पर बंद हुआ. निफ्टी 129 अंक मजबूत होकर 24,813 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 197 अंक चढ़कर 55,075 पर बंद हुआ. आज सबसे अधिक खरीदारी निफ्टी फार्मा और रियल्टी सेक्टर के शेयर में देखी गई. निफ्टी पर इन दोनों के इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार बंद किए. 

NIFTY GAINERS

BEL +5%

Cipla 1.8%

Bajaj Finserv +1.7%

HDFC Life 1.7%

NIFTY LOSERS

IndusInd Bk -1.3%

JSW Steel -1.2%

Kotak Bank -1%

Grasim -0.63%

DEFENCE Gainers

Premier Explosives +5%

Data Patterns +3.6%

Bharat Dynamics +3.3%

Mishra Dhatu +1.6%

NIFTY REALTY GAINERS

DLF +2.7%

Phoenix Mills +2.2%

Macrotech Developers +2%

Oberoi Realty +1.8%

NIFTY Pharma Gainers

GSK Pharma +7%

Gland Pharma +5%

Natco Pharma +2.9%

Biocon +2.3%

RESULT STOCKS

JK Tyre +13%

DREDGING CORP +13%

GABRIEL INDIA +6.6%

DIXON -6%

सुबह से ही बाजार में दिखी तेजी

लगातार दो दिनों से चल रही बिकवाली पर आज लगाम लग गया. मार्केट ने तेजी के साथ ओपनिंग दी. सेंसेक्स 141 अंक उछलकर 81,327 पर खुला. निफ्टी 61 अंक मजबूत होकर 24,744 पर खुला. बैंक निफ्टी 183 अंक मजबूत होकर 55,060 पर खुला. वहीं रुपया 85.64 के मुकाबले 85.65/$ पर खुला. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज रियल्टी और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. निफ्टी पर इन दोनों सेक्टर के इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार शुरू किए. हालांकि पीएसयू बैंक के शेयरों में सुबह हल्की गिरावट देखने को मिली.

आज की रिकवरी पर कितना भरोसा?

– लगता है आज FIIs की बिकवाली का दबाव नहीं

– कल शायद किसी FII ने Redemption या कोई और वजह से बेचा होगा

– आज की रिकवरी बड़े Relief वाली

– जब तक कल का Low ना टूटे तब तक नई चिंता की बात नहीं

अब आज के लिए कौन-से लेवल्स अहम?

– निफ्टी में नई कमजोरी 24675 के नीचे ही

– आज के लिए 24500-24675 मजबूत सपोर्ट जोन

– निफ्टी पर 24950-25050 मुनाफावसूली की रेंज

– बैंक निफ्टी के लिए 54450-54675 मजबूत सपोर्ट

– बैंक निफ्टी पर 55300-55500 मुनाफावसूली की रेंज

– निफ्टी 24650, बैंक निफ्टी 54450 के नीचे बंद होने पर कमजोरी बढ़ेगी

– निफ्टी 24950, बैंक निफ्टी 55350 के ऊपर बंद हुए तो बढ़ेगी मजबूती

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी हलचल देखी गई जब विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 28 फरवरी के बाद की सबसे बड़ी बिकवाली करते हुए कैश सेगमेंट में 10,000 करोड़ रुपए, और कुल मिलाकर ₹16,800 करोड़ की भारी बिकवाली की. इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार को थामने की कोशिश करते हुए ₹6,700 करोड़ की बड़ी खरीदारी की.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अमेरिकी मार्केट में क्या है हाल?

अमेरिकी बाजारों में तीन दिन की तेजी के बाद गिरावट का दौर दिखा. डाओ जोन्स 115 अंक टूटा, जबकि नैस्डैक 75 अंक नीचे बंद हुआ. S&P 500 की छह दिन की तेजी पर भी ब्रेक लग गया. वहीं, GIFT निफ्टी में आज सुबह 25 अंकों की बढ़त देखने को मिली, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि भारतीय बाजार में हल्की सकारात्मक शुरुआत हो सकती है.

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो डॉलर इंडेक्स दो हफ्ते में पहली बार 100 के नीचे फिसला है, जिससे सोने-चांदी में जोरदार उछाल आया. सोना 60 डॉलर उछलकर 3,300 डॉलर, जबकि चांदी 2.5% बढ़कर 33 डॉलर के ऊपर पहुंच गई. घरेलू बाजार में सोना ₹1,600 चढ़कर ₹94,900 और चांदी ₹1,900 चढ़कर ₹97,300 पर बंद हुई. वहीं, कच्चा तेल 1% बढ़कर 66 डॉलर के ऊपर चला गया.

तिमाही नतीजों में कितनी मजबूती?

कॉरपोरेट मोर्चे पर, United Spirits ने दमदार नतीजे पेश किए, जबकि NHPC और Dixon Technologies ने भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. आज बाजार की नजर ONGC और IndusInd Bank के नतीजों पर होगी. साथ ही, F&O सेगमेंट में NALCO, PFC, Astral, Oil India, Interglobe Aviation और Colgate के नतीजे भी महत्वपूर्ण होंगे.

IPO बाजार में हलचल तेज है. Coal India की दो सब्सिडियरीज — CMPDIL और BCCL के IPO की तैयारी जोरों पर है. वहीं, Belrise Industries का IPO आज से खुल रहा है, जिसका प्राइस बैंड ₹85-₹90 रखा गया है. ब्लॉक डील के मोर्चे पर, KPR Mills में ₹1,200 करोड़ की डील संभव है, जिसमें प्रमोटर 3.25% हिस्सेदारी ₹1,107 के भाव पर बेच सकते हैं. वायदा बाजार में भी हलचल है, क्योंकि Blue Star और Firstsource Solutions को जून सीरीज से शामिल किया जाएगा, जिससे कुल 11 नई कंपनियां F&O में जुड़ेंगी. ABFRL के डीमर्जर के चलते उसके सभी मौजूदा वायदा कॉन्ट्रैक्ट्स आज एक्सपायर होंगे.

Read More at www.zeebiz.com