Pahalgam terror attack Yashwant Sinha said I believe that whatever is happening now is being done keeping Bihar elections | पहलगाम आतंकी हमले पर यशवंत सिन्हा का बड़ा बयान, कहा

Yashwant Sinha on Pahalgam Terror Attack: पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कपिल सिब्बल के साथ पॉडकास्ट में पहलगाम आतंकी हमला और पुलवामा समेत कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. यशवंत सिन्हा ने कहा कि आज की बीजेपी में हिंदू-मुसलमान छोड़कर कोई मुद्दा नहीं है और इसी आधार पर वो चुनाव जीतते हैं. 
 
मोदी सरकार के पाकिस्तान के साथ बातचीत को लेकर सिन्हा ने कहा कि पहले की सरकारों में जब पाकिस्तान से बात होती थी तो उनमें तमाम मुद्दे समेत आतंकवाद के भी मुद्दे होते थे. उन्होंने आगे कहा कि शार्क सम्मेलन के लिए हम लोग जनवरी 2004 में पाकिस्तान गए थे, वाजपेयी जी के साथ जब हम इस्लामाबाद गए थे. उस दौरान पाकिस्तान ने ये माना था कि हम भारत में आतंकवाद फैलाते हैं और आगे से ऐसा नहीं करेंगे. 

‘आप भूल गए बिहार में चुनाव आ रहा है’

कपिल सिब्बल ने सवाल करते हुए कहा कि अभी सरकार कहती है कि सिर्फ वो पाकिस्तान के साथ आतंकवाद और पीओके के ही मसले पर बात करेंगे तो फिर कैसे बात होगी? इस पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि फिर तो पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं हो पाएगी. कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि सरकार ने अब तो बदला भी ले लिया, पाकिस्तान को सबक भी सिखा दिया. अब सरकार क्या सोच रही है? इसके जवाब में सिन्हा ने कहा कि आप भूल गए बिहार में चुनाव आ रहा है. 

‘पुलवामा हमले के शहीदों के नाम पर वोट मांगा गया’ 

उन्होंने आगे कहा कि पुलवामा हुआ. उसके बाद चुनाव था. उरी अटैक के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी के भाषण में पुलवामा हमले को लेकर लोगों से वोट की अपील की गई. पुलवामा हमले के शहीदों के नाम पर वोट मांगा गया. मैं मानता हूं कि अभी जो कुछ भी हो रहा है, वो बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.  

तिरंगा यात्रा को लेकर निशाना साधते हुए कहा पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी खुद क्रेडिट लेना चाहती है. कपिल सिब्बल के सवाल कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई उसका जिम्मेदार कौन होगा? इसके जवाब में यशवत सिन्हा ने कहा कि पुलवामा हमले की तरह इसका भी कभी खुलासा नहीं होगा. 

ये भी पढ़ें:

‘ऑपरेशन सिंदूर तो झांकी है, हल्दी-मेहंदी अभी बाकी है’, धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

Read More at www.abplive.com