रिटेल निवेशकों की मेहरबानी… बाजार की चाल पर Morgan Stanley ने दे दी खुशखबरी

Stock Market Outlook: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक Morgan Stanley ने शेयर बाजार में बड़ी तेजी की उम्मीद जताई और कहा कि जून 2026 तक Senex 89,000 के स्तर तक पहुंच सकता है, जो कि मौजूदा स्तरों से करीब 8 प्रतिशत अधिक है. Morgan Stanley की ओर से सेंसेक्स के लक्ष्य में बढ़ोतरी करना दिखाता है कि वित्तीय फर्म का भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति पर विश्वास बना हुआ है और आय के आउटलुक में भी सुधार हो रहा है. इसके अतिरिक्त मॉर्गन स्टेनली ने प्रति शेयर आय (EPS) अनुमान को भी करीब एक प्रतिशत बढ़ाया है और साथ ही जीडीपी वृद्धि दर अनुमान में भी इजाफा किया.

रिपोर्ट में कहा गया कि सेंसेक्स का 23.5 गुना के पीई पर कारोबार करने का अनुमान है और यह इंडेक्स के 25 वर्ष के औसत 21 गुना से अधिक है. यह प्रीमियम वैल्युएशन भारत के स्थिर नीतिगत माहौल और मध्यम अवधि की विकास संभावनाओं में निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है.

क्यों कॉन्फिडेंस दिखा रहा है ब्रोकरेज?

ब्रोकरेज फर्म ने भारत की मजबूती और क्षमता के पीछे कई कारण गिनाए. इसमें मजबूत स्थिर वातावरण, राजकोषीय घाटे में कमी, महंगाई में कम उतार-चढ़ाव और मजबूत घरेलू निवेश शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन से पांच वर्षों में वार्षिक आय वृद्धि मिड टू हाई की रेंज में रहने की उम्मीद है. इसकी वजह निजी पूंजीगत खर्च में वृद्धि, मजबूत बैलेंसशीट और खपत में बढ़त होना है.

रिटेल निवेशकों की मेहरबानी

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हाल की वैश्विक घटनाओं के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों ने धैर्य दिखाया है. खुदरा निवेशकों ने लगातार निवेश जारी रखा है, जिससे भारत की संरचनात्मक विकास कहानी में विश्वास मजबूत हुआ है. बड़ी बात यह है कि विदेशी निवेशकों की स्थिति 2000 के बाद से अपने सबसे कमजोर स्तर पर है. भारतीय रिजर्व बैंक का नरम रुख, स्थिर तेल की कीमतें और लगातार नीतिगत समर्थन तेजी की भावना को और मजबूत करते हैं. मॉर्गन स्टेनली ने भारत की हालिया भू-राजनीतिक रणनीति की भी प्रशंसा की, जिसमें कहा गया कि इसने राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के शासन में वैश्विक विश्वास को बढ़ाया है.

Read More at www.zeebiz.com