
ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट
Elon Musk अपने Tesla Optimus ह्यमनॉइड रोबोट का वीडियो आए दिन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते रहते हैं। एलन मस्क का यह ह्यूमनॉइड रोबोट अब पूरी तरह से इंसानों की तरह काम करने लगा है। इसके लेटेस्ट वीडियो में यह घर के सभी काम करते हुए दिखाई देता है। मस्क ने अपने X हैंडल से शेयर किए वीडियो में इसे अपना अब तक का सबसे बड़ा प्रोडक्ट बताया है। यह ह्यूमनॉइड रोबोट पूरी तरह से ऑटोनोमस है। एलन मस्क ने इस रोबोट का योग करते हुए, बैडमिंटन खेलते हुए और घर के काम करते हुए वीडियो अब तक शेयर कर चुके हैं।
AI द्वारा ट्रेनिंग
एलन मस्क अपने हर वीडियो में इस रोबोट की काबिलियत के बारे में बताते हैं। यह रोबोट किसी भी ऑब्जेक्ट की पहचान आसानी से कर सकता है। इसे न्यूरल AI लैंग्वेज द्वारा एंड-टू-एंड ट्रेन किया गया है। वीडियो में एलन मस्क के इस रोबोट को घर के काम जैसे कि सब्जी काटना, कूड़ा उठाकर डस्टबिन में रखना, खाना बनाना, खाना रैप करना जैसे काम करते हुए देखा जा सकता है। टेस्ला ऑप्टिमस ने इस रोबोट की काबिलियत बढ़ाने के लिए लोगों से सुझाव भी मांगा है।
Tesla Optimus को सबसे पहले पिछले साल अक्टूबर में आयोजित हुए Tesla AI Day 2022 में पेश किया गया था। एलन मस्क की कंपनी Tesla इस रोबोट का मास प्रोडक्शन करने वाली है। इसके मिलियन्स यानी लाखों यूनिट्स प्रोडक्शन में है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.3KWh का बैटरी पैक मिलता है, जो इसे पूरे दिन एनर्जी देता है। यह टेस्ला के चिप पर काम करता है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi के साथ-साथ LTE का भी सपोर्ट मिलता है।
इंसानों से प्रेरित
Tesla Optimus का डिजाइन इंसानों से प्रेरित है, जिसकी वजह से यह किसी भी ऑब्जेक्ट को आसानी से पिक कर सकता है, चाहें वो किसी भी शेप या साइज में ही क्यों न हो। इस ह्यूमनॉइड रोबोट की कीमत 20,000 डॉलर से कम हो सकती है और इसे आसानी से 20 पाउंड के बैग में कैरी किया जा सकता है।
यहां देखें वीडियो –
यह भी पढ़ें –
Read More at www.indiatv.in