कैटरीना से ज्यादा इस एक्टर संग हिट अक्षय कुमार की जोड़ी, 21 फिल्मों में दिखी गोल्डन पार्टनरशिप, अब रिश्ते में आई खट्टास

Hera Pheri 3, Akshay Kumar, paresh rawal
Image Source : INSTAGRAM
अक्षय कुमार और परेश रावल।

अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भूत बंगला’ अभी पोस्ट प्रोडक्शन में है, इस फिल्म का लोगों को इंतजार है। इस फिल्म की खूब चर्चा है। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं और इस फिल्म की घोषणा के साथ ही ‘हेरा फेरी 3’ की चर्चा भी शुरू हुई थी। कुछ ही वक्त पहले फिल्म के तीसरे पार्ट की घोषणा की गई। दोनों ही फिल्मों में एक सदाबहार जोड़ी साथ नजर आने वाली थी। इन दोनों फिल्मों में अक्षय कुमार की एक ऐसे अभिनेता के साथ गोल्डन पार्टनरशिप देखने को मिलने वाली थी, जिनके साथ उनकी जोड़ी हमेशा हिट रही है। दोनों की ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रही हैं। खास बात यह है कि अक्षय की यह जोड़ी किसी हीरोइन के साथ इतनी सफल नहीं रही। हालांकि उन्होंने करीना और कटरीना जैसी एक्ट्रेसेस के साथ कई फिल्मों में काम किया है और सफल फिल्में भी दी हैं, लेकिन इस अभिनेता के साथ उन्होंने 21 फिल्मों में साथ काम किया है। वह दमदार अभिनेता कोई और नहीं, बल्कि परेश रावल हैं, लेकिन अब ये जोड़ी टूटती नजर आ रही है और ‘हेरा फेरी 3’ एक बार फिर टलती दिख रही है। 

बार-बार टल रही फिल्म

अब इस फिल्म पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। सालों से पाइपलाइन में रही ये फिल्म कई बार टल चुकी है। हर बार फिल्म की कास्ट को लेकर दिक्कतें पैदा हुईं। कई साल पहले जब पहली बार इस फिल्म की चर्चा शुरू हुई तो पता चला कि अक्षय कुमार के पास डेट्स नहीं थीं जो राजू का किरदार निभाया करते थे। फिर खबरें आईं कि इस फिल्म में अक्षय को कार्तिक आर्यन रिप्लेस कर रहे हैं, लेकिन कुछ दिन बाद उनका भी पत्ता कट गया। अब खबरें आई हैं कि इस फिल्म का सबसे चहेता किरदार निभाने वाले एक्टर परेश रावल फिल्म छोड़ दिए हैं और प्रोडक्शन के साथ तनाव पैदा हो गया है। परेश रावल ने ट्वीट कर ऐलान कर दिया है कि वो फिल्म का हिस्सा नहीं है और इसी लड़ाई को एक कदम आगे ले जाते हुए अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने उन पर 25 करोड़ का मुकदमा ठोका है। 

Hera Pheri 3, Akshay Kumar, paresh rawal

Image Source : INSTAGRAM

परेश रावल और अक्षय कुमार।

इन फिल्मों में साथ किया है काम

अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी ने पिछले कुछ वर्षों में कई आइकॉनिक फिल्मों में साथ काम किया है। ‘हेरा फेरी’ और ‘हेरा फेरी 2’ भारतीय सिनेमा की कॉमेडी क्लासिक फिल्में मानी जाती हैं और राजू और बाबू राव की जोड़ी का एक अलग फैनबेस है। इसके अलावा, ये दोनों ‘मोहरा’, ‘वेलकम’, ‘भागम भाग’, ‘OMG’, ‘भूल भुलैया’, ‘दे दना दन’, ‘अवारा पागल दीवाना’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘आन’, ‘आखें’, और ‘गरम मसाला’ जैसी हिट फिल्मों में एक साथ दिख चुके हैं। 2012 में आई ‘OMG (ओह माय गॉड)’ के लगभग 12 साल बाद यह जोड़ी ‘सरफिरा’ में फिर से साथ दिखाई दी। यह उनकी 21वीं फिल्म थी और वे एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए। अब दोनों 22वीं फिल्म ‘भूत बंगला’ में साथ दिखेंगे, लेकिन दर्शक इन्हें ‘हेरा फेरी 3’ में भी साथ देखना चाहते हैं। ऐसा हो पाएगा या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।

Latest Bollywood News

Read More at www.indiatv.in