Anil Singhvi Market Strategy: 21 मई को बाजार में कहां होगी कमाई, ट्रेडर्स चेक कर लें आज का ट्रेड सेटअप

Anil Singhvi Market Strategy: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को सुस्त संकेत आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी में 14 अंकों की तेजी थी. ग्लोबल बाजारों से भी थोड़े सुस्त संकेत हैं. ऊपर से विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बड़ी बिकवाली आ रही है, जिसके चलते बाजार सुस्त हैं. FIIs ने कल कैश में 10016 Cr की बिकवाली की. वहीं, कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में मिलाकर `16833 Cr की बिकवाली आई है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि 28 फरवरी के बाद FIIs की कैश मार्केट में सबसे बड़ी बिकवाली रही है. 28 फरवरी को 11,639 Cr की बिकवाली पर MSCI रीबैलेंसिंग का असर था. यानि कल तो बिना किसी एडजस्टमेंट के FIIs ने तगड़ा बेचा. 

अगर लेवल्स की बात करें तो 15 मई को 25116 का High था और 24494 का Low था. पिछले 4 दिनों से बाजार इसी रेंज में हैं. ऐसे में 24500 के नीचे बंद होने पर रिस्क बढ़ेगी. तब अगला बड़ा सपोर्ट 9 मई के Lows 23925-24025 का होगा. बैंक निफ्टी पर 15 मई का Low 54442 अगला सपोर्ट होगा. इसके नीचे बंद होने पर 9 मई के Lows 53500-53600 पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा.

अनिल सिंघवी ने कहा कि गिरावट में उन शेयरों पर फोकस करें जहां नतीजे अच्छे हैं. दिग्गजों में FIIs की बिकवाली का डर लेकिन मिड-स्मॉलकैप में बेहतर मौके हैं. गिरावट में टेक्सटाइल, सीमेंट, बैंक, PSUs में खरीदारी करें.

आज के लिए अहम संकेत

Global: Neutral

FII: Negative

DII: Positive

F&O: Neutral

Sentiment: Cautious

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 24500-24575 support zone, below that 24335-24450 strong Support zone

Nifty 24750-24850 higher zone, above that 24900-25000 strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 54450-54600 support zone, below that 54175-54375 strong Support zone

Bank Nifty 55000-55175 higher zone, above that 55300-55475 strong Sell zone

FIIs Long position at 37% Vs 42%

Nifty PCR at 0.69 Vs 0.82

Bank Nifty PCR at 0.77 Vs 0.86

INDIA VIX unchanged at 17.39

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 24475

Bank Nifty Intraday n Closing SL 54500

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 25025

Bank Nifty Intraday SL 55200 n Closing SL 55500

नई पोजीशन: निफ्टी

Aggressive Traders Buy Nifty in 24500-24575 range:

Strict SL 24425 Tgt 24665, 24750, 24800, 24850, 24925, 24975

Best range to Sell Nifty is 24850-24975:

SL 25075 Tgt 24775, 24700, 24665, 24575, 24550, 24500

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 54175-54375 range:

Strict SL 54000 Tgt 54450, 54500, 54600, 54825, 54900, 55000

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 55175-55375 range:

Strict SL 55575 Tgt 55100, 55000, 54925, 54825, 54600, 54450

2 Stocks In F&O Ban:

New In Ban: RBL Bank

Out Of Ban: Titagarh, Hind Copper

Already In Ban: Manppuram Fin

Read More at www.zeebiz.com