Will Apple give direct competition to Google WWDC 2025 announced big update is coming

Apple और Google के बीच टेक्नोलॉजी की दुनिया में मुकाबला कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा ही दिलचस्प हो सकता है. एक तरफ Google ने अपने हालिया I/O इवेंट में AI की दुनिया में नए-नए प्रयोग दिखाकर सबको चौंका दिया, वहीं अब Apple भी तैयार है अपना सालाना डेवलपर इवेंट WWDC 2025 लेकर.

WWDC 2025, कब और कहां होगा इवेंट?
Apple का ये बड़ा इवेंट 9 जून 2025 से शुरू होकर 13 जून तक चलेगा. ये इवेंट Apple के कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वार्टर, Apple Park में आयोजित होगा. अच्छी बात ये है कि इसे आप घर बैठे भी देख सकते हैं, क्योंकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Apple की वेबसाइट, YouTube चैनल और Apple TV ऐप पर की जाएगी.

किस बात पर टिकी हैं सबकी निगाहें?
WWDC हर साल Apple के नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स की झलक दिखाने का बड़ा मौका होता है. इस बार भी उम्मीद है कि कंपनी iOS, iPadOS, macOS, watchOS, tvOS और visionOS जैसे अपने सभी प्लेटफॉर्म्स के लेटेस्ट फीचर्स से पर्दा उठाएगी.

इतना ही नहीं, डेवलपर्स के लिए 100 से ज्यादा टेक्निकल सेशन भी होंगे, जहां उन्हें सीधे Apple इंजीनियर्स से सीखने का मौका मिलेगा. यानि Apple इस इवेंट को सिर्फ प्रोडक्ट लॉन्च तक सीमित नहीं रख रहा, बल्कि यह इवेंट भविष्य की तकनीक का एक बड़ा रोडमैप पेश कर सकता है.

दूसरी तरफ Google ने भी कर दी है बड़ी तैयारी
हाल ही में हुए Google I/O इवेंट में कंपनी ने AI पर बड़ा दांव लगाया. नए AI फीचर्स जैसे Google Beam, जो वीडियो कॉलिंग को 3D अनुभव में बदल सकता है, और AI मोड वाला नया सर्च, ये दिखाता है कि Google टेक्नोलॉजी की अगली पीढ़ी के लिए पूरी तरह तैयार है.

साथ ही, AI Ultra और AI Pro जैसे पेड प्लान्स और Gemini AI के साथ आने वाले स्मार्ट ग्लासेस से ये साफ है कि Google अब सिर्फ सॉफ्टवेयर नहीं, हार्डवेयर और इंटरफेस दोनों को नए स्तर पर ले जा रहा है.

क्या Apple की तैयारी भी उतनी ही बड़ी है?
भले ही Apple ने WWDC से पहले ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद है कि वो भी AI और मशीन लर्निंग से जुड़ी कुछ नई घोषणाएं कर सकती है. खासकर visionOS के जरिए Apple का फोकस वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी पर दिख सकता है.

नतीजा क्या होगा?
जहां Google तेजी से AI की तरफ बढ़ रहा है, Apple अपनी इकोसिस्टम और प्राइवेसी को मजबूत बनाकर टक्कर देने की कोशिश कर रहा है. WWDC 2025 में अगर Apple AI को लेकर कुछ बड़ा दिखाता है, तो यह साफ हो जाएगा कि आने वाला समय इन दो दिग्गजों की सीधी भिड़ंत का होगा.

तो क्या Apple देगा Google को टक्कर?
ये मुकाबला सिर्फ फीचर्स का नहीं, यूजर एक्सपीरियंस और इंटीग्रेशन का भी होगा. Apple और Google दोनों अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स पर पूरी ताकत से लगे हुए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि WWDC 2025 में Apple किस तरह से ट्रंप कार्ड खेलता है.

Read More at www.abplive.com