Vaibhav Suryavanshi, Rahul Dravid: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स भले ही कमाल नहीं कर सकी, लेकिन टीम के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से खूब नाम कमाया. 14 साल के वैभव पहली बार आईपीएल में खेले और तूफानी बैटिंग से बड़े-बड़े गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. मंगलवार को चेन्नई के खिलाफ भी वैभव का बल्ला चला. उन्होंने तूफानी अर्धशतक जड़ा और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. मैच के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे कई सवाल किए, जिसके जवाब सुर्खियों में आ गए हैं.
राहुल द्रविड़ ने वैभव से सवाल किया कि आईपीएल में शतक लगाने के बाद उन्हें कितने कॉल आए? इसके जवाब में वैभव ने कहा, मुझे काफी कॉल्स आ रही थीं. कई लोग मेरे से बात करना चाह रहे थे. पर मैंने चार दिनों तक अपना फोन बंद रखा. कई लोगों ने मुझे मैसेज भी किए. मैंने फोन ऑन किया तो 500 से ज्यादा मिस्ड कॉल्स थीं. मुझे इन बातों में कोई दिलचस्पी नहीं है. मुझे ज्यादा लोगों के साथ रहना पसंद नहीं है. बस मेरा परिवार और कुछ दोस्त. बस इतना काफी है.
इस बातचीत में राहुल द्रविड़ ने कहा कि अगले सीजन आपको और भी अच्छा खेलना है. इस सीजन आपको सभी ने खेलते देख लिया. अब वे आपके खिलाफ रणनीति बनाकर आएंगे और आपको जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे. आपको अभी से आगे की तैयारी करनी होगी.
IPL 2025 में ऐसा रहा वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स का सफर आईपीएल 2025 में खत्म हो चुका है. राजस्थान ने 14 मैच खेल लिए हैं. इस दौरान टीम सिर्फ चार मैच ही जीत सकी. आईपीएल 2025 में वैभव ने सात मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 206.56 के स्ट्राइक रेट और 36 की औसत से 252 रन बनाए. वैभव ने एक शतक भी जड़ा. सात मैचों में वैभव के बल्ले से 24 छक्के और 18 चौके निकले.
देखें वैभव सूर्यवंशी और राहुल द्रविड़ की बातचीत
Read More at www.abplive.com