Astrology Which ear should man get pierced know benefits

Astrology: पुरुषों के कर्ण छेदन को लेकर कई सवाल होते हैं, कि क्या पुरुषों को कान छिदवाना चाहिए, या नहीं. हिंदू धर्म में 16 संस्कारों का वर्णन किया गया है. जिसमें एक कण छेडन संस्कार भी है. यह आज से नहीं बल्कि पुरातन काल से चला आ रहा है, लेकिन आज के समय में लोग इसी फैशन के तौर पर करवाते हैं. भगवान श्री राम और कृष्ण का भी वैदिक रीति से कर्णभेद संस्कार हुआ था.

कान छिदवाना धार्मिक दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में लड़को को कौन-सा कान छिदवाना चाहिए, इस बात पर हमेशा संशय होता है. हिंदू धर्म में लड़के अगर अपना कान छिदवाते हैं तो उन्हें दाहिना कान छिदवाना चाहिए.  धर्म के अलावा कान छिदवाने के और भी फायदे हैं. सेहत के लिए भी कान छिदवाना बहुत शुभ माना गया है. ऐसा करने से सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

पुरुषों में कान छिदवाने के फायदे

  • पुरुष अगर दाहिना कान छिदवाते हैं तो सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
  • साथ ही अगर किसी पुरुष पर राहु-केतु का प्रभाव है तो दाहिना कान छिदवाना शुभ होता है. ऐसा करवाने से राहु-केतु का प्रभाव कम होता है.
  • हेल्थ के अनुसार भी कर्ण छेदन को बहुत फायदेमंद माना गया है. दाहिने कान के नीचले हिस्से में छेद करने से दिमाग तेज चलता है. मस्तिष्क में रक्त का संचार सही तरीके से होता है और इससे व्‍यक्ति की बुद्धिमान होता है.
  • इसीलिए लोग ज्यादातर अपने लड़कों का कर्ण छेदन बचपन में पढ़ाई शुरू होते ही करवा देते हैं.

ये भी पढ़ें: Geeta Gyan: भगवान श्रीकृष्ण ने नरक के 3 द्वार कौन से बताएं हैं? कान्हा के भक्त हैं तो जरूर जानें ये बात

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com