गौरीगंज (अमेठी): भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी ने ‘सेवा संकल्प दिवस’ के रूप में विभिन्न जनसेवी कार्यक्रम आयोजित किए। गौरीगंज स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यकर्ताओं को सेवा, समर्पण एवं जनकल्याण के संकल्प की प्रेरणा दी।
पढ़ें :- Virat Kohli को मिले ‘भारत रत्न’, मोदी सरकार से सुरेश रैना ने की अपील
कार्यक्रम की शुरुआत राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और दो मिनट के मौन के साथ हुई। उपस्थित जनसमूह “राजीव तेरा बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान” जैसे नारों से गूंज उठा, जिससे वातावरण गहन भावनाओं और प्रेरणादायक ऊर्जा से भर गया। सभा में जिलेभर से आए कांग्रेस नेताओं, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, युवाओं और आम नागरिकों ने भाग लिया।
सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा, कि राजीव गांधी भारत को 21वीं सदी की ओर ले जाने वाले वह युगदृष्टा थे, जिन्होंने तकनीकी क्रांति, पंचायती राज सशक्तिकरण और युवाओं को लोकतंत्र में भागीदारी दिलाने जैसे ऐतिहासिक कार्य किए। आज उनकी पुण्यतिथि केवल श्रद्धांजलि का दिन नहीं, बल्कि उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने का अवसर है।
भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी ने ‘सेवा संकल्प दिवस’ के रूप में विभिन्न जनसेवी कार्यक्रम आयोजित किए। गौरीगंज स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। pic.twitter.com/PCTeKz4LNT
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 21, 2025
पढ़ें :- Video : राहुल गांधी, बोले- क्या करोड़ों भारतीयों की यात्रा की रीढ़ हमारी रेलवे वाकई 21वीं सदी के लिए तैयार है?
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि तिलोई, मुसाफिरखाना, जगदीशपुर, भादर, शाहगढ़, संग्रामपुर और बाजार शुक्ल सहित समस्त ब्लॉकों में श्रद्धांजलि सभाएं, रक्तदान शिविर, फल वितरण और भंडारे आयोजित किए गए।
गौरीगंज कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में संचालित इस शिविर में दर्जनों यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो ज़रूरतमंद मरीजों के जीवन रक्षा हेतु उपयोग में लाया जाएगा। वहीं, भंडारे में हज़ारों लोगों को भोजन कराया गया, जिसमें राहगीरों, ग्रामीणों और आम नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, वरिष्ठ नेता बृजेश तिवारी, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जगदीशपुर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को फल वितरित कर स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ जगदीशपुर विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस सेवा कार्य में स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और राजीव गांधी के सेवा एवं संवेदनशीलता के सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प दोहराया।
पढ़ें :- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, बोले- मुलायम सिंह की प्रतिमा पर राजनीति क्यों? अगर वो दोषी मरणोपरांत क्यूं दिया भारत रत्न
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने यह सामूहिक मांग भी रखी कि आगामी विधानसभा चुनाव में जगदीशपुर से राधेश्याम धोबी को पुनः कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया जाए। जनता का कहना था कि विधायक के रूप में उनके कार्यकाल में जो जनसेवा, पारदर्शिता और विकास का उदाहरण प्रस्तुत किया गया, वैसा समर्पण उसके बाद नहीं देखा गया। पिछली बार टिकट बदलने से कांग्रेस को पराजय झेलनी पड़ी, और अब कार्यकर्ताओं की एकजुट मांग है कि राधेश्याम धौबी को फिर से प्रत्याशी घोषित किया जाए, जिससे कांग्रेस अपनी पुरानी मज़बूती को पुनः प्राप्त कर सके।
आज का दिन अमेठी के लिए केवल एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि कांग्रेस विचारधारा की पुनः स्थापना और जनविश्वास की पुनर्प्राप्ति का भी अवसर सिद्ध हुआ।
Read More at hindi.pardaphash.com