हार के बाद पाक आर्मी चीफ का प्रमोशन, जमकर ट्रोल हुए मुनीर, अदनान सामी ने भी लिए मजे

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की तो पाकिस्तान बिलबिला उठा। दोनों देश युद्ध के मुहाने पर आकर खड़े हो गए थे। भारत के हमले में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा, हालांकि बाद में युद्धविराम की घोषणा हो गई। इसके बाद पाकिस्तान की सरकार ने पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का प्रमोशन कर दिया, जिसके बाद वह खूब ट्रोल हो रहे हैं।

असीम मुनीर का प्रमोशन

पाकिस्तान की सरकार ने असीम मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया। इस तरह का प्रमोशन पाने वाले मुनीर दूसरे सैन्य अधिकारी बन गए। इससे पहले अयूब खान को 1959 में पाकिस्तान के सर्वोच्च सैन्य पद पर पदोन्नत किया गया था। हालांकि जब से असीम मुनीर का प्रमोशन हुआ है, तब से उन्हें पाकिस्तान की जनता सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रही है।

—विज्ञापन—

पाकिस्तानी सरकार ने दी मंजूरी

असीम मुनीर को प्रमोट करने पर पाकिस्तान की सरकार की तरफ से कहा गया कि पाकिस्तान सरकार ने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उच्च रणनीति तथा साहसी नेतृत्व के आधार पर दुश्मन को हराने के लिए जनरल असीम मुनीर (निशान-ए-इम्तियाज मिलिट्री) को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत करने को मंजूरी दे दी है।

सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

असीम मुनीर के प्रमोशन पर पाकिस्तानी सरकार ने हस्ताक्षर किए थे, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग यह कहकर ट्रोल कर रहे हैं कि असीम मुनीर ने “खुद को प्रमोट कर लिया।” एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा कि युद्ध जैसी स्थिति में हारने और वायुसेना के अड्डे को नुकसान पहुंचने के बाद कोई सेना प्रमुख खुद को कैसे प्रमोट कर सकता है? एक अन्य यूज़र ने लिखा कि असीम मुनीर को वास्तव में “फील्ड मार्शल” नहीं बल्कि “असफल मार्शल” के पद पर पदोन्नत किया गया है। वहीं अदनान सामी ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पाकिस्तानी सेना प्रमुख का मज़ाक उड़ाया है।

—विज्ञापन—

अदनान सामी का पोस्ट

गायक अदनान सामी ने X पर एक पुरानी बॉलीवुड फिल्म का अंश शेयर किया है, जिसके ज़रिए उन्होंने असीम मुनीर का मज़ाक उड़ाया। वीडियो में एक व्यक्ति जानवरों को भाषण देते हुए दिखाया गया है, जिसमें वह कह रहा है: “मैं अपने पास मौजूद शक्ति से सभी गधों, जानवरों के अधिकारों की रक्षा करूंगा।”

Read More at hindi.news24online.com