FIIs की ₹16,800 करोड़ की भारी बिकवाली के बावजूद घरेलू फंड्स की खरीद से बाजार में रिकवरी की उम्मीद बनी है. अमेरिकी बाजारों की कमजोरी और सोने-चांदी में तेजी के बीच आज GIFT निफ्टी में हल्की मजबूती के संकेत हैं. कई कंपनियों के नतीजे और IPO से बाजार में हलचल रहेगी. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि गिरावट में उन शेयरों पर फोकस करें जहां नतीजे अच्छे हैं. दिग्गजों में FIIs की बिकवाली का डर लेकिन मिड-स्मॉलकैप में बेहतर मौके हैं. गिरावट में टेक्सटाइल, सीमेंट, बैंक, PSUs में खरीदारी करने की जरूरत है.
आज के बड़े सवाल
1. कोई खास वजह है FIIs की बड़ी बिकवाली की?
2. कल की FIIs की बड़ी बिकवाली से कितना डर?
3. सिर्फ एक दिन का मामला या और बेचेंगे FIIs?
4. किन लेवल्स के टूटने पर बढ़ेगा खतरा?
5. गिरावट में कौन-से शेयर और सेक्टर्स खरीदें?
कल FIIs की कितनी बड़ी बिकवाली?
– FIIs ने कल कैश में 10016 Cr की बिकवाली की
– कल FIIs की कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में मिलाकर 16833 Cr की बिकवाली
– 28 फरवरी के बाद FIIs की कैश मार्केट में सबसे बड़ी बिकवाली
– 28 फरवरी को 11,639 Cr की बिकवाली पर था MSCI रीबैलेंसिंग का असर
– यानि कल तो बिना किसी एडजस्टमेंट के FIIs ने तगड़ा बेचा
FIIs की बड़ी बिकवाली की वजह
– वैसे तो कोई खास और बड़ी वजह नहीं
– लेकिन बड़ी बिकवाली और तेज गिरावट के बाद कारण मिल ही जाते हैं
1. कोविड फिर से फैलने का डर
2. जापान की ऊंची ब्याज दरें
3. ग्लोबल मार्केट्स की अनिश्चितता
कल की FIIs की बड़ी बिकवाली से कितना डर?
– बड़ी बिकवाली से डरने से ज्यादा सावधान रहना जरूरी
– कुछ FIIs का Redemption का दबाव था या बाजार पर View बदला है
– एक-दो दिनों FIIs के आंकड़े और देखना जरूरी
किन लेवल्स के टूटने पर बढ़ेगा खतरा?
– 15 मई को 25116 का High था और 24494 का Low
– पिछले 4 दिनों से इसी रेंज में है बाजार
– ऐसे में 24500 के नीचे बंद होने पर रिस्क बढ़ेगी
– तब अगला बड़ा सपोर्ट 9 मई के Lows 23925-24025 का होगा
– बैंक निफ्टी पर 15 मई का Low 54442 अगला सपोर्ट
– इसके नीचे बंद होने पर 9 मई के Lows 53500-53600 पर होगा अगला बड़ा सपोर्ट
Read More at www.zeebiz.com