भीषण बम धमाके से दहला पाकिस्तान, स्कूली बस पर हुए आत्मघाती हमले में 4 बच्चों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : AP
प्रतीकात्मक फोटो

कुज़दार, बलूचिस्तान: पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान के कुज़दार जिले में बुधवार को भीषण बम धमाका हुआ है। यह एक आत्मघाती हमला बताया जा रहा है। इसमें एक स्कूल बस को निशाना बनाया गया। इस भीषण हमले में 4 मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि 38 अन्य घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हमला उस समय हुआ जब यह बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। विस्फोट के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

BLA पर शक, अब तक किसी ने नहीं ली ज़िम्मेदारी

अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों का शक बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) पर है। यह संगठन पहले भी ऐसे हमलों में शामिल रहा है। कई बार पाकिस्तानी सेना के काफिले को भी बीएलए निशाना बना चुका है।

गृह मंत्री की तीखी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने इस घटना को “निर्दोष बच्चों के खिलाफ बर्बरता” बताया और दोषियों को “दरिंदा” करार देते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इस कायराना हमले को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

बलूचिस्तान की बिगड़ती सुरक्षा स्थिति

बता दें कि बलूचिस्तान पिछले कई वर्षों से अलगाववादी हिंसा और आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। कुज़दार में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है, जिससे इस क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। लगातार हो रहे हमलों ने आम नागरिकों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों ने हमलावरों की पहचान और घटना की जांच शुरू कर दी है। पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। (भाषा)

Latest World News

Read More at www.indiatv.in