Cannes 2025 में जाह्नवी कपूर ने बिखेरा ग्लैमर का जादू, लोगों ने कहा- श्रीदेवी जैसी…

Cannes 2025 का आगाज 13 मई से हो चूका है, जो कि 24 मई तक चलने वाला है. इस 78वें फिल्म फेस्टिवल में आए दिन भारतीय स्टार्स का रेड कारपेट पर जलवा देखने को मिल रहा है. अब एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भी इस प्रतिष्ठित मंच पर अपना डेब्यू कर लिया है. जान्हवी, फिल्म ‘होमबाउंड’ के प्रमोशन के सिलसिले में कान पहुंचीं और रेड कार्पेट पर अपने पहले कदम के साथ ही चर्चा का विषय बन गईं.

जान्हवी कपूर का कान डेब्यू

जान्हवी कपूर के लिए यह कान डेब्यू बेहद खास रहा. खुद जान्हवी ने भी माना कि पहली बार का अनुभव हमेशा यादगार होता है. इस मौके पर जान्हवी ने फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी का कस्टम आउटफिट पहना, जिसने उनके लुक को ग्लैमरस और एलिगेंट दोनों बना दिया. उनकी ड्रेस में बनारस की खास टिशू फैब्रिक से बनी प्लीटेड स्कर्ट और कोर्सेट शामिल था, जिसे रिया कपूर ने स्टाइल किया. वहीं, एक लंबी ड्रेप और स्लीक बन ने उनके लुक में शाही अंदाज जोड़ दिया.लेयर्ड पर्ल नेकलेस और डायमंड स्टड्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया.

श्रीदेवी की झलक देख फैंस हुए भावुक

जान्हवी के इस खूबसूरत लुक ने कई फैन्स को उनकी मां और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की याद दिला दी. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि जान्हवी बिल्कुल श्रीदेवी की तरह लग रही हैं. उनका ग्रेस और स्टाइल दोनों ही लोगों को भावुक कर गया.

‘होमबाउंड’ की टीम के साथ कान में दिखाई दी जान्हवी

जान्हवी कपूर के साथ फिल्म ‘होमबाउंड’ की टीम भी कान में मौजूद रही. फिल्म के निर्देशक नीरज घेवान, और सह-कलाकार ईशान खट्टर और विशाल जेठवा भी रेड कार्पेट पर नजर आए. इसके अलावा निर्माता करण जौहर भी इस खास मौके पर मौजूद रहे. उनकी मौजूदगी ने इवेंट में बॉलीवुड का प्रतिनिधित्व और भी प्रभावशाली बना दिया.

यह भी पढ़े: Hera Pheri 3 से परेश रावल की एग्जिट पर सुनील शेट्टी का छलका दर्द, बोले- एक बड़ा सदमा…

Read More at www.prabhatkhabar.com