Apara Ekadashi 2025: ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस व्रत को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. एकादशी का व्रत जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी के लिए रखा जाता है. साल 2025 में अपरा एकादशी का व्रत 23 मई, 2025 शुक्रवार के दिन रखा जाएगा.
इस दिन को बेहद खास माना जा रहा है. 23 मई, 2025 शुक्रवार के दिन आप एकादशी व्रत में भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. मान्यता है अपरा एकादशी के दिन विष्णु जी की मन से आराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. जानते हैं इस दिन किन उपाय को करने से देवी लक्ष्मी और विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
अपरा एकादशी 2025 उपाय और दान
- अपरा एकादशी के दिन सुबह और शाम के समय तुलसी के पौधे पर दीपक जरुर जलाएं और आरती करें. देवी तुलसी को लक्ष्मी जी का स्वरुप माना गया है और इस दिन शुक्रवार का दिन होने से इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ गया है.
- अपरा एकादशी के दिन दान जरुर करें. इस दिन पीली चीजों का दान करना बहुत फलदायी होता है. साथ ही अपरा एकादशी पर मौसमी फलों का दान अवश्य करें. ऐसा करने से आपके अटके हुए कार्य पूरे होते हैं.
- अपरा एकादशी का व्रत भगवान विष्णु जी को समर्पित है. इस दिन केले के पेड़ की पूजा जरुर करें. केले के पेड़ की पूजा करने से विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही वैवाहिक जीवन में चल रही मुश्किलों का अंत होता है.
- अगर आप पैसों की तंगी से परेशान हैं तो अपरा एकादशी के दिन सुबह तुलसी की पूजा करने के बाद, सूखी हुई तुलसी की जड़ को पीले कपड़े में बांधकर अपने घर के मुख्य द्वार पर बांध दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी से मुक्ति मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: Guru Purnima Kab Hai 2025: गुरु पूर्णिमा कब है, जानिए तिथि, पूजा की विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com