इक्सिगो के चौथी तिमाही के नतीजें शानदार रहे हैं। अच्छे प्रदर्शन का असर इसके शेयरों पर दिखा है। बीते 2 महीनों में यह स्टॉक 40 फीसदी चढ़ा है, जबकि इस दौरान निफ्टी 11 फीसदी चढ़ा है। कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा है। ग्रॉस ट्रांजेक्शन वैल्यू (जीटीवी) की ग्रोथ साल दर साल आधार पर 65 फीसदी रही है। अगर वित्त वर्ष 2024-25 की बात की जाए तो जीटीवी 14,971 करोड़ रुपये रहा। यह 45 फीसदी की ग्रोथ है। इसकी बदौलत कंपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से काफी आगे निकल गई है।
एयर और बस टिकटिंग सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन
इक्सिगो की FY25 के प्रदर्शन में एयर और बस टिकटिंग सेगमेंट का बड़ा हाथ रहा। रेलवे बिजनेस में स्थिरता देखने को मिली। चौथी तिमाही में कंपनी के शानदार प्रदर्शन में फ्लाइट और बस जीटीवी में 92 फीसदी ग्रोथ का बड़ा हाथ है। ट्रेन जीटीवी की ग्रोथ इस दौरान 41 फीसदी रही। खास बात यह है कि मार्जिन से समझौता किए बगैर कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में कामयाब रही। कंपनी ने हाल में होटल्स और हॉलीडेज सर्विस शुरू की है। इसकी ग्रोथ अच्छी है। इसका मार्जिन पर अच्छा असर पड़ेगा।
टियर 2 और टियर 3 शहरों में विस्तार का मौका
कंपनी के लिए टियर 2 और टियर 3 शहरों में सेवाओं के विस्तार के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। ग्रामीण इलाकों में भी अब ऑनलाइन सेवाओं की मांग बढ़ रही है। इसका फायदा उठाने के लिए इक्सिगो ने ऑल-इनक्लूसिव ट्रैवल सॉल्यूशन तैयार किया है। यह प्लानिंग से लेकर बुकिंग और ट्रिप सपोर्ट तक ऑफर करता है। इक्सिगो की पहुंच ट्रेन रिजर्वेशन के मामले में छोटे शहरों तक है। इससे कंपनी को लॉयल कस्टमर बेस बनाने में मदद मिली है। आगे बड़े शहरों के मुकाबले छोटे शहरों में ट्रैवल सर्विसेज की मांग ज्यादा रहेगी। इसका फायदा इक्सिगो को मिलेगा।
वैल्यू एडेड सर्विसेज से ग्रोथ को मिलेगा सपोर्ट
इक्सिगो कई तरह की वैल्यू-एडेड सर्विसेज ऑफर करती है। इनमें ixigo Assured and Assured Flex जैसी सेवाएं शामिल हैं। इंडिया में एयर, रोड और होटल्स के लिए ट्रैवल और टूरिज्म मार्केट करीब 3,80,800 करोड़ रुपये का है। इसके 9 फीसदी CAGR से बढ़ने की उम्मीद है। FY23 में ट्रैवल पर होने वाले कुल खर्च में ऑनलाइन चैनल्स की हिस्सेदारी करीब 54 फीसदी थी। इसके FY28 तक 65 फीसदी तक पहुंच जाने का अनुमान है। अभी एयरलाइन और ट्रेन बुकिंग में ऑनलाइन चैनल्स की ज्यादा हिस्सेदारी है। बस और होटल के मामले में इसकी हिस्सेदारी कम है।
क्या आपको निवेश करना चाहिए?
FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 72.7 गुना पर इसके शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है। ट्रैवल और टूरिज्म मार्केट में प्रतियोगिता बढ़ रही है। इसका असर इक्सिगो के रेवेन्यू पर पड़ सकता है। इक्सिगो के शेयर में 20 मई को 1.10 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि, बीते 6 महीनों में इस स्टॉक का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसने इस दौरान 21 फीसदी रिटर्न दिया है। इनवेस्टर्स इस स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी बनाए रख सकते हैं। लेकिन, अच्छे मुनाफे के लिए अभी इंतजार करना होगा।
Read More at hindi.moneycontrol.com