Q4 Results Expectations: कल निफ्टी की दो कंपनियों इंडसइंड बैंक और ONGC के नतीजे आएंगे। इंडसइंड बैंक की ब्याज से कमाई 7% घट सकती है। बैंक मुनाफे से घाटे में आ सकता है। साथ ही वायदा में कोलगेट, इंडिगो समेत 6 कंपनियों के नतीजे आएंगे।
इंडसइंड बैंक की ब्याज से कमाई 7% घट सकती है। बैंक मुनाफे से घाटे में आ सकता है। Q4 में लोन ग्रोथ 3.5% रहने की उम्मीद है जबकि डिपॉजिट ग्रोथ 5% रहने का अनुमान है। डेरिवेटिव घाटे, MFI स्लिपेजेज से नतीजों पर असर संभव है। MFI में दबाव से स्लिपेजेज में हल्की बढ़त संभव है। इंडस्ट्री के मुकाबले क्रेडिट कॉस्ट बढ़ने का अनुमान है। MFI में एसेट क्वालिटी प्रेशर, क्रेडिड कार्ड सेगमेंट का असर संभव है। चौथी तिमाही में ब्याज आय सालाना आधार पर 7 फीसदी की गिरावट आ सकती है और यह 5376 करोड़ रुपये के मुकाबले 4950करोड़ रुपये पर आ सकता है। एसेट क्वालिटी पर आउटलुक और नए CEO & MD पर अपडेट पर बाजार की नजर रहेगी।
CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक चौथी तिमाही में कंपनी का PAT सालाना आधार पर 5.7% गिरकर 358 करोड़ रुपये पर आ सकता है। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में 2.5 फीसदी का इजाफा मुमकिन है और यह पिछले साल की इसी तिमाही के 1490करोड़ रुपये से बढ़कर 1527 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है।
टूथपेस्ट वॉल्यूम ग्रोथ 2-3% रहने का अनुमान दिया है। प्राइस/मिक्स ग्रोथ 0-1% रहने की उम्मीद है। ब्रांड के रीलॉन्च पर कंपनी का फोकस है। प्रीमियमाइजेशन, न्यू ऑफरिंग पर भी फोकस संभव है। कुल आय में ग्रामीण क्षेत्र का 40% योगदान संभव है।
कम ओपेक्स से उत्पादन 5% गिरने का ज्यादा असर नहीं है। ऑयल और गैस के वॉल्यूम फ्लैट संभव है। तिमाही आधार पर क्रूड उत्पादन 2% रह सकता है जबकि सालाना आधार पर 4% गिरने का अनुमान है। गैस उत्पादन 5% गिरने का अनुमान है। वैल्यू एडेड प्रोडक्ट बिक्री 12% बढ़ने की उम्मीद है। KG बेसिन में उत्पादन ज्यादा नहीं बढ़ने से डाउनसाइड रिस्क है। क्रूड कीमतें घटने से भी डाउनसाइड रिस्क ज्यादा है। ब्रेंट का भाव $70 के नीचे बरकरार है। गैस उत्पादन बढ़ाने को लेकर अपडेट लिया।
P&W इंजन वाले एयरक्राफ्ट के आउटलुक पर नजर रहेगी। कंपिटीशन को लेकर कंपनी की कमेंट्री पर नजर रहेगी। अंतरराष्ट्रीय रूट्स के विस्तार पर मैनेजमेंट का फोकस रहेगा जबकि नए नेटवर्क और कोड शेयरिंग एग्रीमेंट पर फोकस रहेगा। Q4 में 1 महीने की एडवांस बुकिंग के औसत किराए में तिमाही दर तिमाही आधार पर 13% की कमी संभव है जबकि Q4 में 15 दिन की फॉरवर्ड बुकिंग के औसत किराए में 4% की कमी है।
INTERGLOBE AVIATION का मुनाफा सालाना आधार पर 30 फीसदी टूटकर 1890 करोड़ रुपये से घटकर 1330 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। वहीं रेवेन्यू 27 फीसदी बढ़कर 22720 करोड़ रुपये पर आ सकता है
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com