Indigo New Flight Service: भारत की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने मंगलवार (20 मई, 2025) को घोषणा की कि 13 जून, 2025 से तमिलनाडु के सांस्कृतिक नगरी मदुरै से अबू धाबी के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी. यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन (ट्राई-वीकली) चलेगी. इस नई सेवा के साथ मदुरै, अबू धाबी से सीधे जुड़ने वाला भारत का 16वां शहर बन जाएगा.
यह सेवा न केवल अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सुगम और सुलभ बनाएगी, बल्कि स्थानीय व्यापार, कृषि उत्पादों, कपड़ा उद्योग और अन्य वस्तुओं के निर्यात में भी मददगार साबित होगी. इससे छोटे शहरों को वैश्विक बाजार से जोड़ने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है.
मदुरै से पहले भुवनेश्वर और विशाखापट्टनम से अबू धाबी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की घोषणा
इंडिगो ने हाल ही में भुवनेश्वर और विशाखापट्टनम से अबू धाबी के लिए सीधी उड़ानों की घोषणा की थी. अब मदुरै को जोड़ना इस कड़ी में अगला बड़ा कदम है. इंडिगो के अनुसार, सीधी उड़ान से यात्रा का समय कम होगा, यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे व्यवसायियों, छात्रों और परिवारों को अधिक सुविधा मिलेगी.
मदुरै – परंपरा और प्रगति का संगम
मदुरै भारत का एक प्राचीन और ऐतिहासिक शहर है, जिसे “पूर्व का एथेंस” भी कहा जाता है. यह शहर मीनाक्षी अम्मन मंदिर के लिए विश्व प्रसिद्ध है. इसके साथ ही यह कपड़ा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है.
अबू धाबी – परंपरा और आधुनिकता का मेल
अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी, अपनी भव्य मस्जिदों, संग्रहालयों और आधुनिक इमारतों के लिए जाना जाता है. यह शहर ऊर्जा, पर्यटन, एविएशन और तकनीक के क्षेत्र में प्रमुख केंद्र बन चुका है.
इंडिगो अब भारत के 20 शहरों से यूएई के पांच गंतव्यों के लिए 280 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें संचालित कर रही है, जिससे यह एयरलाइन अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी में भी अग्रणी बनी हुई है. इस नई फ्लाइट सेवा से न केवल मदुरै और आसपास के यात्रियों को लाभ मिलेगा, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास को भी नई दिशा देगा.
Read More at www.abplive.com