Computex 2025: यह चिपमेकर कंपनी लॉन्च करेगी सबसे तेज 2nm प्रोसेसर, 6G डिवाइस को करेगा सपोर्ट

MediaTek 2nm Processor
Image Source : FILE
मीडियाटेक 2nm प्रोसेसर

Computex 2025 में चिपमेकर कंपनी MediaTek ने सबसे फास्ट प्रोसेसर की घोषणा कर दी है। मीडियाटेक का यह 2nm प्रोसेसर AI टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा। इस प्रोसेसर को मोबाइल डिवाइसेज के लिए पेश किया जाएगा। आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में मीडियाटेक के इस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी के CEO रिक साई (Rick Tsai) ने अपने 2nm प्रोसेसर की घोषणा की है।

MediaTek ने अपने इस नेक्स्ट जेनरेशन प्रोसेसर के लिए Nvidia के साथ साझेदारी की है। इस प्रोसेसर को मीडियाटेक और एनवीडिया मिलकर डेवलप करेंगे। यह कंपनी का पहला प्रोसेसर होगा, जो 2nm यानी 2 नैनोमीटर सिलिकॉन चिप के साथ आएगा। यह ताईवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) के प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा।

सितंबर में होगा लॉन्च

मीडियाटेक अपने इस फ्लैगशिप प्रोसेसर को सितंबर में पेश करेगा। यह 2nm प्रोसेसर AI स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगा। साथ ही, 6G टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। मीडियाटेक का यह 2nm प्रोसेसर AI सुपरकम्प्यूटर की तरह काम करेगा। यह सुपरचिप Nvidia GB10 Grace Blackwell पर बेस्ड होगा, जिसे एनवीडिया के अलावा DGX Spark द्वारा को-डिजाइन किया गया है। यह प्रोसेसर AI मॉडल को फाइन-ट्यून करने का काम करेगा।

MediaTek के अलावा Qualcomm भी 2nm चिप पर काम कर रहा है। क्वालकॉम के इस चिप को फ्यूचर iPhone मॉडल में इस्तेमाल किया जा सकता है। पहले आई रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल अपने फ्यूचर iPhone मॉडल के लिए क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप कर सकता है। यह 2nm चिप भी TSMC आर्किटेक्चर पर काम करेगा। चीनी ताइपे में चल रहे Computex 2025 इवेंट में दुनियाभर की चिप मेकिंग कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। साथ ही, AI और सुपरकम्प्यूटिंग प्रोसेसर को शोकेस किया जा रहा है।

मेड इन इंडिया 3nm चिप

भारत ने अब सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी आत्मनिर्भर बनने वाला है। जल्द ही दुनियाभर में मेड इन इंडिया 3nm चिप का जलवा देखने को मिलेगा। केंद्रीय आईटी  और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत में बनने वाले पहले 3nm चिप का ऐलान कर दिया है। हाल ही में दिल्ली से सटे नोएडा और भारत के सिलिकॉन सिटी बेंगलुरू में चिप डिजाइन फैसिलिटी का उद्घाटन किया गया है। इन दोनों स्टेट-ऑफ-आर्ट डिजाइन फैसिलिटीज में मॉडर्न 3 नैनोमीटर आर्किटेक्चर वाले चिप डिजाइन किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें –

Read More at www.indiatv.in