Airtel ने प्रेस रिलीज से इस पार्टनरशिप के बारे में जानकारी दी। कंपनी का कहना है कि इस क्लाउड स्टोरेज को एक यूजर के अलावा पांच अन्य लोगों के साथ शेयर भी किया जा सकता है। यानी परिवार या टीम के दूसरे मेंबर्स भी एक ही सब्सक्रिप्शन के तहत इसका फायदा उठा सकते हैं। Google One की यह सुविधा Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, जिससे Airtel के ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसे एक्सेस कर सकेंगे।
Android यूजर्स के लिए इसमें एक और फायदा यह है कि वे अपने WhatsApp चैट्स को Google One स्टोरेज में बैकअप कर सकते हैं। इससे फोन बदलने पर डेटा ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा। खासकर जो लोग बार-बार डिवाइस बदलते हैं या अपने चैट और मीडिया फाइल्स को लॉन्ग टर्म के लिए सेफ रखना चाहते हैं, उनके लिए यह एक प्रैक्टिकल सॉल्यूशन हो सकता है।
इस ऑफर का फायदा Airtel Thanks App के जरिए लिया जा सकता है। ऑफर एक्टिवेट करने की तारीख से अगले 6 महीने तक यह 100GB क्लाउड स्टोरेज पूरी तरह फ्री रहेगा। 6 महीने के बाद अगर यूजर सब्सक्रिप्शन को कंटिन्यू करना चाहता है, तो इसके लिए हर महीने 125 रुपये का चार्ज उनके Airtel बिल में जुड़ जाएगा। अगर कोई यूजर इसे आगे नहीं लेना चाहता, तो वह सब्सक्रिप्शन को कभी भी कैंसिल कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com