Poonch Commander Brigadier on Operation Sindoor number of terrorists dying in Pakistan is increasing every day

Indian Army Officer in Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुदित महाजन ने ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. कमांडर बिग्रेडियर ने कहा, “पुंछ ब्रिगेड ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ गहन और निरंतर ऑपरेशन में लगी हुई थी. पुंछ ब्रिगेड ऑपरेशन सिंदूर का सिर्फ हिस्सा हीं नहीं थी, बल्कि उसका दिल थी.”

उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने बेजोड़ सटीकता और उद्देश्य के साथ आतकंवादियों पर हमला किया. पाकिस्तान और पाक अधिकृक कश्मीर (POK) में तबाह किए गए 9 महत्वपूर्ण आतंकवादी ठिकानों में से 6 पुंछ, राजौरी और अखनूर के विपरीत थे और उन्हें उसी रात प्रभावी ढंग से निष्प्रभावी कर दिया गया.”

PAK ने भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया तो हमने उसके सैन्य ठिकानों को- मुदित

कमांडर ब्रिगेडियर मुदित महाजन ने कहा, “भारतीय सशस्त्र सेना के ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान सेना ने जब भारत की नागरिक इलाकों को अंधाधुंध तरीके से निशाना बनाकर हमला करना शुरू किया, तब भारतीय सेना ने निर्णायक रूप से पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला करना शुरू किया.”

भारतीय सेना की कार्रवाई से टूटा पाकिस्तान का मनोबल- कमांडर ब्रिगेडियर

उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी सेना को सिर्फ संख्या में ही नुकसान नहीं हुआ, बल्कि भारतीय सेना की कार्रवाई से उनके मनोबल और पहल में भी नुकसान हुआ. आज उन्होंने अपने ही देश के सामने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. हमारे पास दुश्मन पर भारी संख्या में घातक और गैर-घातक हताहतों की सूचना है. हर गुजरते दिन के साथ पाकिस्तान में मरने वाले आतंकवादियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.” उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी हुए कहा, “भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, यह सिर्फ कुछ समय के लिए स्थगित है.”

पाकिस्तान की गोलाबारी का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब- कमांडर ब्रिगेडियर

पूंछ ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुदित महाजन ने कहा, “सीमा पार पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में हमने भी सीधे फायरिंग करने वाले हथियारों से मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके अलावा इस कार्रवाई में हमारे मोर्टार ने भी पीछे से हमारा खूब साथ दिया. जब पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के हम पर आर्टिलरी हमले शुरू किए तो हमने भी इसके करारा जवाब और पाकिस्तान की चौकियों को तबाह करने के लिए ATGM का भी इस्तेमाल किया.” उन्होंने कहा, “पूंछ सेक्टर में पाकिस्तान के 10 से 12 चौकियां थीं, जिन्हें हमने पूरी तरह से तबाह कर दिया.

Read More at www.abplive.com