Good news for potato farmers: पिछले कुछ महीनों से देश के कई हिस्सों में बेमौसम बरसात, आंधी तूफान और ओलावृष्टि देखने को मिली है। जिसकी वजह से किसानों की फैसलों को काफी नुकसान हुआ है। इस बीच पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में ‘बांग्ला शस्य बीमा’ योजना के तहत 1 लाख से अधिक आलू किसानों के बैंक खातों में ₹158 करोड़ भेज रही है। सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार (20 मई) को इस बारे में जानकारी दी है।
पढ़ें :- Aparajita Bill 2024 : पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल पास,जानिए सजा-ए-मौत से लेकर कौन-कौन से हैं प्रावधान?
दरअसल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आलू किसानों के बैंक खातों में वित्तीय सहायता भेजे जाने की जानकारी दी है। सीएम ममता ने लिखा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आज राज्य सरकार ने ‘बांग्ला शस्य बीमा’ योजना के तहत बंगाल के 1 लाख से अधिक आलू किसानों के बैंक खातों में सीधे ₹158 करोड़ की वित्तीय सहायता जारी करना शुरू कर दिया है। मैं बंगाल के सभी किसानों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई देता हूँ।’
I am happy to announce that today, the State Government has started releasing financial assistance of ₹158 crore directly to the bank accounts of more than 1 lakh potato farmers of Bengal under the ‘Bangla Shasya Bima’ scheme. I extend my heartfelt congratulations to all the…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 20, 2025
पढ़ें :- कोलकाता डॉक्टर रेप पर राकेश टिकैत ने बीजेपी को घेरा, कहा- पिछले 10 दिनों से चला रही है प्रोपेगेंडा
सीएम ने आगे लिखा, ‘यह सहायता उन किसानों को प्रदान की जा रही है, जिन्हें चालू रबी सीजन के दौरान प्रतिकूल मौसम के कारण आलू की खेती में नुकसान हुआ था। इस संदर्भ में, मैं यह बताना चाहूँगा कि बंगाल के किसानों को फसल बीमा पूरी तरह से मुफ्त मिलता है। राज्य सरकार सभी फसलों के लिए पूरा प्रीमियम भरती है।’ उन्होंने लिखा, ‘हमें गर्व है कि 2019 में इसकी शुरुआत के बाद से, हमारी सरकार ने अकेले ‘बांग्ला शस्य बीमा’ योजना के तहत बंगाल के किसानों को ₹3,720 करोड़ से अधिक की सहायता प्रदान की है। हम आने वाले दिनों में भी बंगाल के किसानों के साथ खड़े रहेंगे। जय बांग्ला!’
Read More at hindi.pardaphash.com