Sunny Deol First Look Border 2: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है. ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिलहाल फिल्म का कोई पोस्टर या टीजर सामने नहीं आया है, इससे पहले ‘बॉर्डर 2’ से सनी देओल का फर्स्ट लुक आउट हो गया है.
‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग इन दिनों देहरादून के हल्दूवाला में हो रही है. फिल्म की शूटिंग के दौरान उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी ने आज फिल्म के सेट पर सनी देओल से मुलाकात की. इस दौरान ‘बॉर्डर 2’ के डायरेक्टर अनुराग सिंह और परिषद के को-सीईओ डॉ. नितिन उपाध्याय भी मौजूद रहे. इन तस्वीरों में ही सनी देओल का फिल्म से फर्स्ट लुक देखने को मिला.
‘बॉर्डर 2’ से सामने आई सनी देओल की फोटो
फोटोज में सनी देओल फौजी की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं. साथ में बंदूक लिए और सिर पर पगड़ी बांधे एक्टर अपना बॉर्डर वाला लुक एक बार फिर जिंदा करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी से उत्तराखंड की फिल्म नीति, लोकेशन वैरायटी और राज्य सरकार के दिए जा रहे सहयोग पर बातचीत की.
सेट पर पापा को मिस कर रहे सनी देओल
इससे पहले सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र संग अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसमें वे और धर्मेंद्र एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिखे. इसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा था- ‘शूटिंग के दौरान आपकी बहुत याद आ रही है. आपसे प्यार करता हू पापा, हमें ऐसी और ट्रिप्स करनी चाहिए.’
‘बॉर्डर 2’ के बारे में
‘बॉर्डर 2’ की बात करें तो ये फिल्म जेपी दत्ता, निधि दत्ता और टी-सीरीज के प्रोडक्शन में बन रही है जिसकी शूटिंग फरवरी से ही देहरादून में चल रही है. फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
Read More at www.abplive.com