₹5 लाख करोड़ से ज्यादा स्वाहा… शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन क्रैश, सेंसेक्स लगभग 900 अंक टूटा – share market today investors wealth falls over rs 5 lakh crore sensex tanks 872 points nifty slips below 24700

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 20 मई को लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स करीब 900 अंकों तक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 24,700 के नीचे बंद हुआ। चौतरफा बिकवाली के बीच निफ्टी के 13 सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये डूब गए। सबसे अधिक गिरावट ऑटो, बैंकिंग और FMCG शेयरों में देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगातार 6 दिनों की बढ़त के बाद आज मुनाफावसूली देखने को मिली।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 872.98 अंक या 1.06 फीसदी गिरकर 81,186.44 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 261.55 अंक या 1.05 फीसदी फिसलकर 24,683.90 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹5.35 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 20 मई को घटकर 438.32 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 19 मई को 443.67 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

आज की गिरावट इतनी तेज थी कि बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी इटर्नल (Eternal) का शेयर 4.24 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), नेस्ले इंडिया (Nestle India) और पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में 1.92 फीसदी से लेकर 2.76% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के सिर्फ 3 शेयर हरे निशान में बंद

वहीं सेंसेक्स के सिर्फ 3 शेयर ही आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में 1.27 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके अलावा इंफोसिस (Infosys) और आईटीसी (ITC) के शेयर क्रमश: 0.23 फीसदी और 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex221

2,522 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,104 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,448 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,522 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 134 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 82 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 29 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex221f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में इन 7 कारणों से भारी गिरावट, सेंसेक्स 872 अंक टूटा, लगातार तीसरे दिन हुआ क्रैश

Read More at hindi.moneycontrol.com