Jyoti Malhotra YouTuber praised Pakistan in her diary Haryana News ANN | ज्योति मल्होत्रा की डायरी से चौंकाने वाले खुलासे, लिखा

Jyoti Malhotra News: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की डायरी से बड़ा खुलासा हुआ है. उसकी डायरी से पता चला है कि ज्योति का झुकाव पाकिस्तान की तरफ था. साल 2012 के कैलेंडर वाली इस पुरानी डायरी के पन्नों पर ज्योति ने मन की भावनाएं लिखी हैं. पाकिस्तान यात्रा के दौरान जो सूचनाएं जुटाई, यात्रा पर जाने से लेकर आने तक, जो भी अनुभव रहे, उन्हें इस डायरी में साझा किया है. 

ज्योति ने डायरी में लिखा, “पाकिस्तान से 10 दिन का सफर तय करके आज आ गई हूं अपने देश इंडिया/भारत. इस दौरान पाकिस्तान की आवाम से काफी महोब्बत मिली. हमारे सबस्क्राइबर, फ्रेंडस भी हमसे मिलने आए. लाहौर घूमने के लिए मिला दो दिन का वक्त काफी कम था.” 

‘दिलों के शिकवे मिट जाएं’
डायरी में आगे लिखा, “सरहदों की दूरियां पता नहीं कब तक बरकरार रहेंगी, पर दिलों में जो गिले शिकवे हैं वो मिट जाएं. हम सब एक ही धरती, एक ही मिट्टी के हैं. रिक्वेस्ट है कि पाकिस्तान गवर्नमेंट इंडियंस के लिए और भी गुरुद्वारे और मंदिरों के रास्ते खोले, सहूलियत पैदा करे कि हिंदू लोग भी वहां विजिट कर पाएं. वहां के मंदिरों को भी प्रोटेक्ट करें और अपनी फैमिली जो 1947 के समय बिछड़ गई थी उनसे मिल पाएं. पाकिस्तान के बारे में बस जितना कहो उतना कम है क्रेजी एंड कलरफुल.”

Read More at www.abplive.com