तमिलनाडु के मदुरै जिले में बारिश के कारण एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां भारी बारिश की वजह से एक घर की दीवार गिर गई, जिसके नीचे दबकर एक बच्चा समेत 3 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, हादसे के तुरंत बाद ही पड़ोसियों ने 108 एम्बुलेंस और पुलिस को इसकी सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले घायल 2 लोगों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
மதுரை வலையங்குளத்தில் மழை காரணமாக வீட்டின் மேற்கூரை இடிந்து விழுந்து 3 பேர் உயிரிழப்பு#Madurai
—विज्ञापन—— எம். சின்னத்தம்பி (@cinnattampi) May 20, 2025
अचानक गिरी घर की दीवार
यह मामला जिले के थिरुपरनकुंद्रम के पास वयांकुलम गांव में स्थित मुथलम्मन कोइल स्ट्रीट का है। यह हादसा सोमवार शाम 7 बजे के आसपास हुआ था। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान अम्मा पिल्लई (65), उनके पोते वीरमणि (10) और उनकी पड़ोसन वेंगट्टी (55) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, हादसे से पहले बारिश की वजह से घर की बिजली कट गई थी। पूरे घर में अंधेरा था, इसलिए अम्मा पिल्लई घर के गेट पर बैठी हुई थीं और अपनी पड़ोसन वेंगट्टी से बात कर रही थीं। तभी अचानक घर की दीवार गिर गई, जिसके मलबे के नीचे वेंगट्टी, अम्मा पिल्लई और उनके पोते वीरमणि दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
हादसे के तुरंत बाद ही पड़ोसियों ने 108 एम्बुलेंस सर्विस और पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद तीनों घायलों को वलैयांगुलम सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान वेंगट्टी की मौत हो गई। वहीं, अम्मा पिल्लई और वीरमणि की भी हालत काफी गंभीर थी, उन्हें आगे के इलाज के लिए मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: Khargone News: दूषित पानी पीने से 350 से ज्यादा बीमार, उल्टी-दस्त से महिला की मौत
मदुरै में कुछ दिनों से हो रही बारिश
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मदुरै के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। कई जगहों पर तो तेज हवाएं और तूफान आ रहे हैं। इसके अलावा जगह-जगह खेतों और तालाबों में पानी भर गया है।
Read More at hindi.news24online.com