Hera Pheri 3 Controversy Akshay Kumar Sent a Legal Notice To Paresh Rawal

Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को दो पार्ट बेहद सक्सेसफुल रहे थे और फैंस अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिगड़ी को ‘हेरा फेरी 3’ में फिर से धमाल मचाते हुए देखने के लिए बेहद एक्साइटेड थे. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी लेकिन परेश रावल ने ये फिल्म बीच में ही छोड़ दी है. वहीं  अक्षय कुमार ने कथित तौर पर फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए दिग्गज अभिनेता पर मुकदमा दायर किया है और लीगल नोटिस भी भेजा है.

अक्षय ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का कानूनी नोटिस
बता दें कि अक्षय ने अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के जरिये परेश रावल को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय ने परेश पर नॉन-प्रोफेशनल होने का आरोप लगाया है. दरअसल दिग्गज अभिनेता ने फिल्म के लिए बकायदा कॉन्ट्रेक्ट भी साइऩ किया था. उन्होंने एडवांस में फीस भी ले ली थी. यहां तक कि अक्षय और सुनील शेट्टी के साथ हेरा फेरी 3 की शूटिंग भी शुरू कर दी थी. लेकिन उन्होंने बीच में ही फिल्म छोड़ दी है जिससे प्रोडक्शन हाउस को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

परेश रावल ने दिखाया अनप्रोफेशनल बिहेवियर
रिपोर्ट के मुताबिक कानूनी मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि परेश रावल ने ‘ अनप्रोफेशनल बिहेवियर’ दिखाया है. सूत्र ने बताया कि अगर परेश फिल्म नहीं करना चाहते थे, तो उन्हें कानूनी कॉन्ट्रेक्च पर साइन करने, साइनिंग अमाउंट लेने और निर्माता को शूटिंग पर इतना खर्च करने देने से पहले ऐसा कहना चाहिए था. फिलहाल मामला अब कोर्ट में पहुंच गया है.

हेरा फेरी 3 छोड़ने के बाद परेश रावल ने क्या कहा था?
सोशल मीडिया पर हेरा फेरी 3 से बाहर निकलने की खबरें आने के बाद, परेश ने एक्स को लिखा, “मैं यह रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से बाहर निकलने का मेरा फैसला क्रिएटिव मतभेदों के कारण नहीं था, मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई क्रिएटिव असहमति नहीं है. मैं फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के लिए अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं.”

 

अक्षय-परेशन ने कई यादगार फिल्मों मे किया है काम?
बता दें कि अक्षय और परेश के बीच लंबे समय से प्रोफेशनल रिलेशनशिप रहे हैं. दोनों ने कई यादगार फिल्मों जैसे गरम मसाला, वेलकम, भूल भुलैया, हेरा फेरा सीरीज सहित कई फिल्में साथ में की हैं. दोनों प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म भूत बांग्ला में भी नजर आएंगे. अब देखना ये है कि परेश अक्षय के कानूनी नोटिस का क्या जवाब देते हैं. इन सबके बीच हेरा फेरी के फैंस काफी निराश हैं क्योंकि वे लंबे समय से राजू, श्याम, बाबू भैया की ओजी तिकड़ी को फिर से एक्शन में देखने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-निम्रत कौर को क्यों नहीं मिल रही ज्यादा फिल्में? ‘दसवीं’ एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं- ‘उन्हें लगा मैं विदेश में…’

Read More at www.abplive.com